CSK vs SRH IPL 2025: 25 अप्रैल की शाम चेपॉक के मैदान पर एक ऐसा मुकाबला खेला जाना है, जिस पर तमाम आईपीएल प्रेमियों की नजर रहने वाली है। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद का चैलेंज होगा। दोनों में से किसी एक टीम के लिए यह शाम गमगीन होने वाली है। चेन्नई 8 मैचों में सिर्फ 2 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। वहीं, हैदराबाद की कहानी भी ऐसी ही है। अब अगर प्लेऑफ के गेट की लाइन में बने रहना है, तो सीएसके और एसआरएच को बचे हुए सभी मैचों में जीत का स्वाद चखना होगा।
हार से बिगड़ जाएगी बात
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेपॉक के मैदान पर रोमांचक मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में जो भी टीम हार का सामना करेगी उसके लिए प्लेऑफ के लिए दरवाजे लगभग बंद हो जाएंगे। चेन्नई के हाथ 8 मैचों में 2 जीत लगी है। अब अगर सीएसके को हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, तो बचे हुए पांच मैचों को जीतकर भी माही की सेना के कुल पॉइंट 14 होंगे।
Zoom and Boom! 🚀 #CSKvSRH #WhistlePodu #Yellove🦁💛 pic.twitter.com/Z1ySgdHZio
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 25, 2025
---विज्ञापन---
प्लेऑफ का टिकट हासिल करने के लिए कम से कम 16 पॉइंट चाहिए होते हैं। अब यही हाल एसआरएच का भी है। सीएसके के खिलाफ मिली हार के बाद हैदराबाद भी सभी मैच जीतने के बावजूद 14 पॉइंट पर ही पहुंच पाएगी। यही वजह है कि प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए चेपॉक के मैदान पर दोनों ही टीमों के लिए जीत बेहद जरूरी होगी।
हैदराबाद पर हावी रही है सीएसके
आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक कुल 21 मैच खेले गए हैं। इस दौरान सीएसके का पलड़ा भारी रहा है। धोनी की येलो आर्मी ने 21 में से 15 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं, सिर्फ 6 ही मुकाबले में हैदराबाद को जीत नसीब हो सकी है। चेन्नई को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों 9 विकेट से करारी हार का मुंह देखना पड़ा था। दूसरी ओर, एसआरएच को मुंबई इंडियंस ने ही 7 विकेट से धो डाला था।