CSK vs RR Dream Team: प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी दो टीमें आईपीएल 2025 के 62वें मैच में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी। चेन्नई सुपर किंग्स के सामने राजस्थान के रजवाड़े होंगे। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान को आखिरी मैच में पंजाब किंग्स के हाथों अपने ही घर में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, सीएसके भी इस सीजन खेले 12 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत का स्वाद चख सकी है। आइए आपको बताते हैं वो कौन से ग्यारह खिलाड़ी होंगे, जो इस मुकाबले में आपको मालामाल बना सकते हैं।
एक विकेटकीपर होगा काफी
विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन अच्छे विकल्प होंगे। संजू नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरते हैं और बल्ले से जमकर धमाल मचा सकते हैं। अगर आप चाहे तो एमएस धोनी को भी अपनी टीम में रख सकते हैं। हालांकि, धोनी बैटिंग ऑर्डर में काफी नीचे खेलने आते हैं।
पांच बल्लेबाज करा सकते हैं बल्ले-बल्ले
यशस्वी जायसवाल की हालिया फॉर्म को देखते हुए उन्हें आप अपनी टीम से बाहर नहीं रख सकते हैं। कुछ ऐसा ही हाल वैभव सूर्यवंशी का भी है। वैभव कुछ ही मैचों में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। आयुष म्हात्रे ने भी अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है। उर्विल पटेल और डेवाल्ड ब्रेविस को भी हमने अपनी टीम में शामिल किया है। कप्तान के लिए यशस्वी सबसे अच्छे विकल्प होंगे।
दो ऑलराउंडर रहेंगे असरदार
रविंद्र जडेजा और वानिंदु हसरंगा को हमने अपनी ड्रीम टीम में बतौर ऑलराउंडर जगह दी है। जड्ड पिछले कुछ मैचों में अच्छी लय में दिखाई दिए हैं। वहीं, हसरंगा चार का स्पेल करेंगे और अंत में बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। जडेजा को आप ग्रैंड लीग में कप्तान भी बना सकते हैं।
गेंदबाजों की तिकड़ी करेगी कमाल
गेंदबाजी में नूर अहमद, खलील अहमद और आकाश मधवाल अच्छी चॉइस होंगे। नूर इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। वहीं, खलील अहमद भी विकेट लेने का हुनर बखूबी जानते हैं।
CSK vs RR Dream Team
विकेटकीपर – संजू सैमसन
बल्लेबाज- यशस्वी जायसवाल (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवाल्ड ब्रेविस
ऑलराउंडर – रविंद्र जडेजा (उकप्तान), वानिंदु हसरंगा
गेंदबाज- नूर अहमद, खलील अहमद, आकाश मधवाल