---विज्ञापन---

खेल

CSK vs RCB Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे हाहाकार या गेंदबाज लूटेंगे महफिल, जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज

आईपीएल 2025 के 8वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होनी है। आरसीबी ने सीजन का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 27, 2025 15:55
CSK vs RCB

CSK vs RCB Pitch Report: चेपॉक के मैदान पर 28 मार्च की शाम रोमांचक होगी। आईपीएल 2025 के 8वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होगा। आरसीबी ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को धूल चटाई थी। बल्लेबाजी में किंग कोहली का बल्ला जमकर बोला था, तो फिल सॉल्ट ने भी आतिशी बैटिंग से खूब महफिल लूटी थी। वहीं, जोश हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या ने गेंद से जमकर कहर बरपाया था। दूसरी ओर, सीएसके ने भी मुंबई इंडियंस को पटखनी देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज शानदार अंदाज में किया है।

चेपॉक में किसका होगा राज?

चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच रोमांचक मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाना है। आईपीएल 2025 का जो पहला मैच इस मैदान पर खेला गया था वो लो स्कोरिंग रहा था। मुंबई की टीम जैसे-तैसे 155 के टोटल तक पहुंची थी, जिसको सीएसके ने आखिरी ओवर में जाकर चेज किया था। चेपॉक की पिच से स्पिन गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती है।

---विज्ञापन---

नूर अहमद ने मुंबई के खिलाफ इसी मैदान पर चार विकेट चटकाए थे। वहीं, मुंबई की ओर से भी 24 वर्षीय स्पिनर विग्नेश पुथुर ने भी 3 विकेट झटके थे। यानी सीएसके और आरसीबी के मुकाबले में भी बहुत ज्यादा चौके-छक्के शायद ही लगते हुए दिखाई दें।

SRH vs LSG मैच में कौन बनेगा गेम चेंजर?

View Results

क्या कहते हैं आंकड़े?

चेपॉक के मैदान ने अब तक कुल 86 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 49 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 37 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी चेपॉक में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ है। पहली पारी में चेन्नई के इस मैदान पर औसतन स्कोर 163 का रहा है। सीएसके ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस ग्राउंड पर साल 2010 में 246 रन बनाए थे, जो यहां का सर्वाधिक स्कोर भी है।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 27, 2025 03:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें