---विज्ञापन---

CSK vs KKR Playing 11: हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी चेन्नई, प्लेइंग 11 में फिर करेगी बदलाव!

IPL 2024 के 22वें मुकाबले में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। यह मैच एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 7, 2024 14:54
Share :
CSK vs KKR Probable Playing 11
चेन्नई सुपर किंग्स को होगी तीसरी जीत की तलाश।

CSK vs KKR Playing 11: IPL 2024 के 22वें मुकाबले में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। यह मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। CSK को अपने पिछले 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में रुतुराज गायकवाड़ की कोशिश हार की हैट्रिक से बचने पर होगी। दूसरी ओर KKR विजयी रथ पर सवार है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने अब तक सभी 3 मैच जीते हैं। ऐसे में कोलकाता की कोशिश विजयी चौका लगाने पर होगी।

---विज्ञापन---

चेन्नई की प्लेइंग 11 में हो सकता बदलाव

सोमवार को होने वाले मुकाबले में रुतुराज अपनी प्लेइंग 11 में फिर बदलाव कर सकते हैं। इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध भी अंतिम 11 में बदलाव किया था। इस मैच में तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 1 ही ओवर में 27 रन लुटा दिए थे। ऐसे में उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को जगह दी जा सकती है। शार्दुल गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं। इसके अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स अपने बिनिंग कॉम्बिनेशन से कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता नाइटराइडर्स: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज।
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, डेरिल मिचेल, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा।
इम्पैक्ट प्लेयर: मिचेल सेंटनर, समीर रिजवी, मुकेश चौधरी, शेख रशीद।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: इन 5 भारतीयों ने ढाह दी मुंबई इंडियंस की लंका, सिर्फ हार्दिक को जिम्मेदार ठहराना गलत!

ये भी पढ़ें: Team India में सबसे अधिक गाली Kohli नहीं कोई और देता है, श्रेयस अय्यर ने खोल दिए राज

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 07, 2024 01:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें