---विज्ञापन---

Team India में सबसे अधिक गाली Kohli नहीं कोई और देता है, श्रेयस अय्यर ने खोल दिए राज

Shreyas Iyer Reveal Most Abuses Player Name: भारत के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो में जब अय्यर से पूछा गया कि टीम इंडिया में सबसे अधिक गाली कौन खिलाड़ी देता है, तो अय्यर ने विराट कोहली का नहीं, बल्कि किसी और खिलाड़ी का नाम लिया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Apr 7, 2024 12:55
Share :
Kapil Sharma Show Shreyas Iyer Reveal Rohit Sharma abuses most Team India
श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा।

Shreyas Iyer Reveal Most Abuses Player Name: आईपीएल 2024 के बीच भारत के विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दरअसल श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा द ग्रेट इंडियन कपिल शो में गए हुए थे। इस दौरान जब श्रेयस अय्यर से पूछा गया कि भारतीय टीम में सबसे अधिक गाली कौन खिलाड़ी देता है, इस पर अय्यर ने जो खुलासे किए हैं, इससे आप भी हैरान हो सकते हैं। ज्यादातर फैंस को ऐसा लग रहा होगा कि भारतीय टीम में सबसे अधिक गाली विराट कोहली देते होंगे, लेकिन आपको बता दें कि अय्यर ने कोहली का नाम नहीं लिया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- MI vs DC: अगर मुंबई को खोलना है जीत का खाता, तो दिल्ली के इन बल्लेबाजों से रहें सावधान

श्रेयस अय्यर ने क्या खुलासा किया

इस शो के दौरान कपिल शर्मा ने श्रेयस अय्यर से पूछा कि आप किस खिलाड़ी का फोन स्पीकर पर रखकर बात नहीं कर पाते हैं। इस पर अय्यर ने रोहित शर्मा का नाम लिया। जब उनसे कारण पूछा गया, तो अय्यर ने कहा कि रोहित शर्मा काफी गाली देते हैं। इस दौरान रोहित भी वहीं बैठे थे, फिर भी अय्यर ने उनके सामने ही यह खुलासे कर दिए। अय्यर ने कहा कि मैं गलती से भी रोहित का फोन स्पीकर पर रखकर बात नहीं करता हूं। कपिल ने इसको लेकर भी रोहित शर्मा के खूब मजे लिए थे कि अब दोनों छोर के स्टंप में माइक लगा दिया गया है, इससे रोहित शर्मा जो बोलते हैं, वह रिकॉर्ड सभी ऑडियंस सुन लेते हैं। अय्यर के बयान से साफ है कि टीम में सबसे अधिक गाली देने वाले खिलाड़ी विराट कोहली नहीं हैं, बल्कि रोहित शर्मा हैं।

ये भी पढ़ें:- RCB vs RR: इस मैच में 1-2 नहीं, बल्कि 8 बड़े रिकॉर्ड की उड़ी धज्जियां, हारकर भी छाए किंग कोहली

श्रेयस अय्यर ने दिखाया जादू

इसके अलावा जब अय्यर से पूछा गया कि आप किस खिलाड़ी के साथ अपना रूम शेयर नहीं करना चाहेंगे, तो खिलाड़ी ने शिखर धवन और ऋषभ पंत का नाम लिया था। अय्यर ने बताया कि धवन और पंत दोनों काफी गंदे रहते हैं। उन दोनों का रूम भी काफी गंदा रहता है, सामान इधर-उधर बिखरे होते हैं, इस कारण से इन दोनों खिलाड़ियों के साथ रूम शेयर नहीं कर सकते हैं। आपको जानकर हैरानी हो सकती है, लेकिन श्रेयस अय्यर जादू भी जानते हैं। वह ताश के पत्तों के साथ जादू दिखा सकते हैं। इस शो में जब अय्यर से कुछ जादू दिखाने के लिए कहा गया, तो अय्यर ने ताश के पत्तों से जादू दिखाया। इससे रोहित और कपिल के साथ-साथ सभी ऑडियंस भी हैरान हो गए।

ये भी पढ़ें:- RCB vs RR: मैच के दौरान विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल को क्यों दिखाया थप्पड़? वायरल हुआ Video

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Apr 07, 2024 12:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें