Shreyas Gopal Syed Mushtaq Ali: आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक स्पिनर पर दांव खेला था। सीएसके को यह अनुभवी स्पिनर सिर्फ 30 लाख के बेस प्राइस में मिल गया। नाम है श्रेयस गोपाल। पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के खेमे में रहे श्रेयस ने सीएसके टीम से जुड़ने के साथ ही अपने जौहर दिखाने शुरू कर दिए हैं। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में श्रेयस ने अपनी फिरकी के जाल में विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को ऐसा फंसाया कि सिक्किम की पूरी टीम सिर्फ 82 रन बनाकर ढेर हो गई। श्रेयस की धुन पर सिक्किम के बल्लेबाज जमकर थिरके और उन्होंने पांच विकेट अपनी झोली में डाले।
श्रेयस का धांसू प्रदर्शन
सिक्किम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में श्रेयस गोपाल ने बेहतरीन गेंदबाजी की। अपने चार ओवर के स्पेल में अनुभवी गेंदबाज ने विपक्षी टीम के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला। गोपाल ने 24 गेंदों में सिर्फ 13 रन खर्च करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए। सिक्किम के बल्लेबाजों का हाल इस कदर बेहाल रहा कि टीम की ओर से सर्वाधिक 18 रन आशीष थापा ने बनाए। देखते ही देखते पूरी टीम महज 82 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। गोपाल को दूसरे छोर से विघाधर पाटिल का भी अच्छा साथ मिला, जिन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 10 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए।
SHREYAS GOPAL IN SYED MUSHTAQ ALI 2024:
4-0-30-2 vs Uttrakhand.
4-0-26-1 vs Tripura.
4-0-23-1 vs Saurashtra.
4-0-13-5 vs Sikkim.---विज्ञापन---9 wickets from just 4 games – He will be playing for Chennai Super Kings in IPL 2025 💛 pic.twitter.com/8RTyl7fBXN
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 29, 2024
कर्नाटक को मिली आसान जीत
83 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान मयंक अग्रवाल पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए कृष्णन श्रीजीत ने मनीष पांडे के साथ मिलकर 64 रन की अहम साझेदारी जमाई। कृष्णन 13 गेंदों में 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से 37 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे। मनीष 13 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर लौटे।
चेन्नई के लिए रंग जमाएंगे गोपाल
श्रेयस गोपाल की गिनती आईपीएल के अनुभवी स्पिनर्स में की जाती है। उन्होंने इस लीग में अपना डेब्यू साल 2014 में किया था। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए गोपाल का प्रदर्शन साल 2019 में दमदार रहा था और उन्होंने 20 विकेट निकाले थे। हालांकि,इसके बाद से वह इंडियन प्रीमियर लीग में कुछ खास छाप नहीं छोड़ सके। आईपीएल में गोपाल आखिरी बार साल 2022 में मैदान पर उतरे थे, जहां उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था।