---विज्ञापन---

क्रिकेट

धनश्री के आरोपों पर युजवेंद्र चहल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, धोखा देने वाली बात पर भी खुलकर बोला भारतीय गेंदबाज

Yuzvendra Chahal Dhanshree: युजवेंद्र चहल ने धनश्री द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर पहली बार खुलकर अपनी बात रखी है. चहल ने एक्स वाइफ के सभी आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है. युजी ने कहा कि अगर उन्होंने 2 महीने में ही चीटिंग की होती, तो उनका और धनश्री का रिश्ता लगभग 4.5 साल नहीं चलता.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Oct 8, 2025 18:02
Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal Dhanshree: टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और धनश्री का तलाक हो चुका है. हालांकि, सोशल मीडिया पर धनश्री का एक वीडियो हाल ही में काफी वायरल हो रहा था. इस वीडियो में धनश्री ने चहल पर शादी के सिर्फ 2 महीने बाद ही चीटिंग करने का आरोप लगाया था. इसके बाद से हर कोई इस आरोप को लेकर चहल के बयान का इतंजार कर रहा था. आखिरकार चहल ने अपने ऊपर लग रहे हर तरफ के आरोपों पर पहली बार चुप्पी तोड़ दी है. भारतीय स्पिन गेंदबाज का कहना है कि वह स्पोर्ट्स पर्सन हैं और वह चीटिंग नहीं करते हैं.

चहल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

युजवेंद्र चहल ने हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, “हमारी शादी 4.5 साल की थी. अगर दो महीने में धोखा हुआ होता, तो कौन यह रिश्ता चला पाता? मैं पहले भी बोल चुका हूं कि मैं पास्ट से निकल चुका हूं. हालांकि, अभी भी कई लोग उसी चीज को पकड़कर बैठे हुए हैं. अभी भी उनका घर मेरे नाम से चल रहा है. वह यह सब करना जारी रखेंगे. मैं बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं और ना ही मुझे इस बात से कोई फर्क पड़ रहा है.”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Mohammed Shami का अब नहीं होगा टीम इंडिया में कमबैक? ‘लाला’ को लेकर आकाश चोपड़ा कह गए बड़ी बात

उन्होंने आगे कहा, “मैं इस चैप्टर को भूला चुका हूं. कोई कुछ भी कह देता है और सोशल मीडिया पर चल जाता है. 100 बातें चलती हैं, लेकिन सच एक ही है. जो लोग मेरे लिए मैटर करते हैं उन्हें सारी बात अच्छे से पता है. मेरे लिए यह चैप्टर बंद हो चुका है. मैं इस बारे में दोबारा बात नहीं करना चाहता हूं. मैं अपनी लाइफ और गेम पर फोकस करना चाहता हूं.”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: सोनी लिव को कहिए बाय-बाय! यहां पर फ्री में देख पाएंगे IND vs WI के दूसरे टेस्ट मैच की LIVE स्ट्रीमिंग

लंबे समय से बाहर चल रहे हैं चहल

युजवेंद्र चहल लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. चहल ने टीम इंडिया की जर्सी में अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. इस मैच के बाद से चहल की भारत की ना तो वनडे और ना ही टी-20 टीम में वापसी हो सकी है. चहल ने भारत की ओर से अब तक कुल 72 वनडे मैच खेले हैं और 121 विकेट अपने नाम किए हैं.

इस दौरान उन्होंने एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा दो बार करके दिखाया है. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में चहल 80 मैचों में मैदान पर उतरे हैं और उनकी झोली में 96 विकेट आए हैं. आईपीएल 2025 में चहल पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए दिखाई दिए थे. उन्होंने 14 मैचों में कुल 16 विकेट अपने नाम किए थे.

First published on: Oct 08, 2025 06:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.