---विज्ञापन---

क्रिकेट

Year Ender 2025: इन 10 मैचों ने पार की रोमांच की सारी हदें, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा किए गए सर्च

Year Ender 2025: क्रिकेट जगत में इस साल कई ऐसे मुकाबले खेले गए, जिसने फैन्स को अपनी सीट से उठने तक का मौका नहीं दिया. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के फाइनल में कांटे की टक्कर हुई, तो देश की बेटियों ने ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए अपना सबकुछ झोंक डाला.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 19, 2025 18:54
10 Most searched matches at Google in 2025

Year Ender 2025: साल 2025 क्रिकेट के लिए बेहद यादगार रहा. 22 गज की पिच पर कुछ अच्छे पल देखने को मिले, तो कुछ लम्हों ने फैन्स को झकझोर रख दिया. हालांकि, इस साल कुछ ऐसे मुकाबले भी खेले गए, जिसने रोमांच की सारी हदें ही पार कर दीं. किसी मैच का में कुछ मुकाबले ऐसे भी रहे, जिन्होंने रोमांच की सारी हदें पार कर दीं. आइए ऐसे ही 10 मैचों के बारे में आपको बताते हैं, जिनका इस साल गूगल पर भी राज रहा.

भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल

भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला रोमांच से भरा रहा. मैच का नतीजा आखिरी ओवर में निकला, जहां तिलक वर्मा की उम्दा पारी के बूते टीम इंडिया ने पड़ोसी मुल्क को हराते हुए खिताब पर कब्जा जमाया.

---विज्ञापन---

आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स (आईपीएल 2025 फाइनल)

आरसीबी ने पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के फाइनल में हराते हुए पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. दोनों टीमों के बीच खेला गया फाइनल मैच रोमांच से भरपूर रहा और खिताबी मुकाबले में पल-पल बाजी पलटी.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: कोई बनी नेशनल क्रश तो किसी ने दिलों पर गिराई बिजलियां, जानिए साल की 10 सबसे हसीन वुमेन क्रिकेटर्स की लिस्ट

---विज्ञापन---

महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भी गूगल पर खूब सर्च किया गया. हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहली बार विश्व कप पर कब्जा जमाया.

इंडिया-न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रोमांच से भरा रहा था. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मैच को गूगल पर खूब सर्च किया गया था. भारतीय टीम ने 12 साल का सूखा खत्म करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था.

इंडिया अंडर-19 बनाम यूएई अंडर-19

अंडर 19 एशिया कप में भारत और यूएई के बीच खेला गया मैच भी गूगल की दुनिया में खूब छाया. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से कोहराम मचाते हुए इस मुकाबले में 171 रन ठोक डाले थे. वैभव की विस्फोटक पारी के चलते ही इस मैच का फैन्स के बीच काफी क्रेज देखने को मिला था.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: गेंद और बल्ले से इस साल इन प्लेयर्स ने ODI में मचाया गदर, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं

भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया महिला वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में वो सबकुछ घटा, जो एक फैन देखना चाहता है. जेमिमा रोड्रिग्स के बल्ले से निकली सूझबूझ भरी वो पारी महिला क्रिकेट इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गई.

राजस्थान बनाम गुजरात आईपीएल 2025

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया मैच भी गूगल पर खूब सर्च किया गया. इस मैच में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोक डाला था. वह इस लीग में सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे.

भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच

लगभग 8 महीने बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान की साल में पहली भिड़ंत हुई, जिसने व्यूवरशिप के सारे रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर डाला. इस मैच की गूगल पर भी खूब डिमांड रही और टीम इंडिया ने एक बार फिर पडो़सी मुल्क को चारों खाने चित किया.

आरसीबी-पंजाब आईपीएल 2025 क्वालिफायर

आईपीएल 2025 के क्वालिफायर में पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच खेले गए मुकाबले की खूब चर्चा रही. आरसीबी के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में कहर बरपाते हुए पंजाब की पूरी टीम को सिर्फ 101 रनों पर समेट डाला. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लक्ष्य को सिर्फ 10 ओवर में हासिल करते हुए फाइनल का टिकट कटाया था.

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे

सिडनी के मैदान पर खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मुकाबले का भी गूगल में खूब जलवा रहा. 7 महीने बाद मैदान पर लौटे विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी ने इस मैच में अपनी विस्फोटक बैटिंग से फैन्स का खूब दिल जीता. रोहित ने 121 रन जड़े, तो विराट कोहली ने 81 गेंदों में 74 रन ठोके.

First published on: Dec 19, 2025 06:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.