---विज्ञापन---

क्रिकेट

इंजरी के बाद ऋषभ पंत को लगा एक और बड़ा झटका! यशस्वी जायसवाल के लिए भी आई बुरी खबर 

Team India: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले के साथ कमाल करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए भी बुरी खबर आ रही है। 

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Aug 12, 2025 15:20
Rishabh Pant and Yashasvi Jaiswal
Rishabh Pant and Yashasvi Jaiswal

Team India: भारतीय क्रिकेट में इस समय एशिया कप 2025 को लेकर ही चर्चा चल रही है। जहां पर कई खिलाड़ियों को टीम में मौका मिलने की खबर आ रही है, तो वहीं कई नामों का पत्ता कट सकता है। टी20 फॉर्मेट में अपना जलवा बिखेर चुके खिलाड़ियों को भी अब मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले के साथ कमाल करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए भी बुरी खबर आ रही है। 

ऋषभ पंत टी20 में रेस से हो सकते हैं बाहर 

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत को भारतीय टीम मैनेजमेंट अब टी20 फॉर्मेट के लिए अपने प्लान में शामिल नहीं कर रही है। भारतीय टीम मैनेजमेंट फिलहाल संजू सैमसन पर निवेश करना चाह रही है। संजू पिछले 1 साल से टी20 टीम का हिस्सा हैं। जहां पर उन्होंने खुद को साबित भी किया है। संजू सैमसन जहां पहली पसंद बनते जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी पसंद के रूप में भी अब जीतेश शर्मा का नाम आगे आ रहा है। जिसके कारण ही टीम इंडिया के लिए 76 टी20I मैच खेल चुके पंत अब रेस से बाहर नजर आ रहे हैं। पंत ने 76 मैचों की 66 पारियों में 1209 रन बनाए हैं। जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं।  

---विज्ञापन---

यशस्वी जायसवाल की भी बढ़ सकती हैं मुश्किलें  

सिर्फ ऋषभ पंत ही नहीं इसी रिपोर्ट्स के मुताबिक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी अब टी20 फॉर्मेट में टीम की प्लान का हिस्सा नहीं है। दरअसल सलामी बल्लेबाज के तौर पर अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके कारण ही वो मौजूदा समय में नंबर 1 टी20 बल्लेबाज भी हैं। ऐसे में अभिषेक आगे भी खेलते हुए नजर आएंगे वहीं जायसवाल को फिलहाल मौका मिलना मुश्किल है। जायसवाल ने 23 टी20 मैचों की 22 पारियों में 723 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल टेस्ट ने रच दिया इतिहास, 13 मिलियन फैंस ने देखा सीरीज का आखिरी दिन

First published on: Aug 12, 2025 03:20 PM

संबंधित खबरें