---विज्ञापन---

क्रिकेट

WPL 2026: ‘सबसे बेहतरीन स्पेल’, सिर्फ 1 विकेट लेने वाली बॉलर को कहा ऐसा, दिल्ली की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने क्यों बांधे तारीफों के पुल?

Delhi Capitals vs Mumbai Indians: डब्ल्यूपीएल 2026 में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के मैच में मारिजान कैप कैप ने सिर्फ एक विकेट लिया, फिर भी डीसी कैप्टन जेमिमा रोड्रिग्स ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Jan 21, 2026 07:57

Why Jemimah Rodrigues Praises Marizanne Kapp: वुमेंस प्रीमियर लीग के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से मात दी और प्वॉइंट्स टेबल में 5वें से चौथे नंबर पर आ गई. इस फतह के बाद डीसी की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने मारिजान कैप की तारीफ की, जिनकी बॉलिंग और बैटिंग दोनों ने ही जीत में अहम रोल अदा किया.

‘कैप के साथ शेयर करना चाहती हूं अवॉर्ड’

---विज्ञापन---

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बोलते हुए जेमिमा ने कहा, ‘हां, मुझे लगता है आज हमारे लिए बहुत ही अहम मैच था. सबसे पहले, मैं ये अवॉर्ड कैप्पी के साथ शेयर करना चाहूंगी, अगर हम ऐसा कर सकें, तो उन्होंने मना कर दिया, क्योंकि जिस तरह से उन्होंने पॉवरप्ले में गेंदबाजी की, वो स्पेल मैंने उन्हें अब तक करते देखा है, और मुझे लगता है, वो हमें मैच में वापस ले आई और मोटिवेशन दिया.’

(मारिजान कैप)

---विज्ञापन---

‘सबसे बेहतरीन स्पेल’

जेमिमा ने आगे कहा, ‘मेरा मतलब है, ये मेरे देखे हुए उनके सबसे बेहतरीन स्पेल में से एक है, लेकिन मेरा मतलब है, वो इस गेम की लेजेंड हैं. जो चीज मुझे उनके बारे में पसंद है, वो ये है कि वो अपने प्लान के बारे में बहुत क्लियर हैं. और साथ ही, वो बस लगातार बेहतर होना चाहती हैं और टीम के लिए जीत हासिल करना चाहती हैं.’

यह भी पढ़ें- WPL 2026: क्या अपने से कम उम्र के क्रिकेटर को डेट कर रही हैं यूपी वॉरियर्स की फीबी लिचफील्ड? फोटोशूट के बाद उठे थे सवाल

जेमिमा ने क्यों की कैप की तारीफ?

कैप शानदार रही क्योंकि उसने लगातार 4 ओवर फेंके और सिर्फ 8 रन दिए, हेली मैथ्यूज का विकेट भी लिया, जिन्हें बोल्ड किया गया. काप्प की इकॉनमी रेट केवल 2.00 रही. श्री चारानी ने भी 3 विकेट लेकर योगदान दिया और इस तरह दिल्ली कैपिटल्स ने डेफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को उनके 20 ओवरों में 154/5 पर रोका.

दिल्ली ने बैटिंग से भी दिखाया कमाल

155 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए शेफाली वर्मा और लिजेल ली ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े. इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने लॉरा वोलवार्ड्ट और कैप के साथ 2 अहम साझेदारी निभाई, जिससे उनकी टीम को जीत की तरफ बढ़ गई. जेमिमा 37 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद रहीं, जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल था, और उनका स्ट्राइक रेट 137.84 रहा. उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. हालांकि कप्तान की नजर में मारिजान कैप ही मैच विनर हैं.

First published on: Jan 21, 2026 07:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.