---विज्ञापन---

क्रिकेट

धमाकेदार जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की हुई WTC Points Table में बल्ले-बल्ले, जानिए हार के बाद कहां पहुंची इंग्लैंड

WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है. ट्रेविस हेड की तूफानी पारी के दम पर कंगारू टीम ने इंग्लैंड द्वारा दिए गए 205 रनों के लक्ष्य को हंसते-खेलते हुए हासिल कर लिया.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Nov 22, 2025 16:03
WTC Points Table

WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंद डाला. कंगारू टीम ने महज 2 दिन के अंदर इंग्लिश टीम को चारों खाने चित कर दिया. इंग्लैंड से मिले 205 रनों रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने बेहद आसानी से हासिल कर लिया. पर्थ में आए ट्रेविस हेड के तूफान में इंग्लिश टीम का बॉलिंग अटैक मजाक बनकर रह गया. ऑस्ट्रेलिया को धमाकेदार जीत का फायदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में भी हुआ है. वहीं, हार के साथ इंग्लैंड की राह मुश्किल हो चली है.

ऑस्ट्रेलिया की हुई बल्ले-बल्ले

पहले टेस्ट में मिली यादगार जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक की कुर्सी पर अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है. कंगारू टीम ने अभी तक इस साइकल में कुल चार मैच खेले हैं और सभी में जीत का स्वाद चखा है. टीम का जीत प्रतिशत 100 का है. वहीं, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका का जीत प्रतिशत 66.67 है. श्रीलंका दूसरे और प्रोटियाज टीम तीसरे नंबर पर काबिज है. भारतीय टीम 54.17 पर्सेंट के साथ टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है.

---विज्ञापन---

इंग्लैंड का हुआ नुकसान

2 मैचों में एक जीत के साथ पाकिस्तान डब्ल्यूटीसी की प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. वहीं, एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लैंड छठे नंबर पर ही काबिज है, लेकिन टीम की स्थिति पहले से भी ज्यादा बदतर हो चली है. इंग्लैंड का कुल जीत प्रतिशत 36.11 है. बांग्लादेश टेबल में सातवें और वेस्टइंडीज आठवें नंबर पर मौजूद है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Ashes Series: 35 साल में जो कोई ना कर पाया वो मिचेल स्टार्क ने कर दिखाया, पर्थ में महफिल लूट ले गया कंगारू गेंदबाज

2 दिन में जीता ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 2 दिन में पर्थ के मैदान पर इंग्लैंड का काम तमाम कर दिया है. पहले टेस्ट को कंगारू टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया. इंग्लैंड से मिले 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड और जेक वेदराल्ड ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े. वेदराल्ड तो 23 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन हेड ने दूसरे छोर से अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी.

हेड ने अपना अर्धशतक सिर्फ 36 गेंदों में पूरा किया. फिफ्टी जमाने के बाद हेड और भी आक्रामक हो गए और उन्होंने 69 गेंदों में अपना शतक ठोक डाला. 83 गेंदों की अपनी पारी में हेड ने 16 चौके और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 123 रनों की विस्फोटक पारी खेली. हेड के आगे इंग्लिश बॉलिंग अटैक मजाक बनकर रह गया. वहीं, नंबर तीन पर उतरे मार्नस लाबुशेन ने भी 49 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेली.

First published on: Nov 22, 2025 04:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.