---विज्ञापन---

क्रिकेट

अगले 3 एशिया कप तक भारत को नहीं मिलेगी मेजबानी? अब सामने आई बड़ी रिपोर्ट

Asia Cup: एशियन क्रिकेट काउंसिल अब अगले 3 एशिया कप के मेजबानों की लिस्ट तैयार कर रहा है। जहां पर बीसीसीआई को बहुत बड़ा झटका लगा सकता है। नई रिपोर्ट के मुताबिक एसीसी साल 2031 तक के एशिया कप के मेजबानों की लिस्ट तैयार कर रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jul 2, 2025 13:29
Asia Cup
Asia Cup

Asia Cup: बीसीसीआई के पास एशिया कप 2025 की होस्टिंग राइट है। हालांकि भारत-पाकिस्तान के बीच खराब रिश्ते के कारण इस टूर्नामेंट पर फिलहाल खतरा मंडरा रहा है। इस बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल अब अगले 3 एशिया कप के मेजबानों की लिस्ट तैयार कर रहा है। जहां पर बीसीसीआई को बहुत बड़ा झटका लगा सकता है। नई रिपोर्ट के मुताबिक एसीसी साल 2031 तक के Asia Cup के मेजबानों की लिस्ट तैयार कर रहा है। जिसमें फिलहाल भारत का नाम शामिल नहीं है।

एशिया कप 2031 तक के मेजबानों की लिस्ट तैयार 

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक नई रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप 2027 को वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट का आयोजन 2027 में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड करने वाला है। इसके बाद साल 2029 में होने वाला एशिया कप को टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट को साल 2029 में होस्ट कर सकता है। एशिया कप 2031 को भी वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट को 2031 में होस्ट कर सकती है। वहीं एशिया कप 2025 को तो बीसीसीआई होस्ट करने वाली है। जिसके कारण ही अगले 3 Asia Cup की मेजबानी भारत को नहीं मिलता नजर आ रहा है।

---विज्ञापन---

भारत-पाकिस्तान के खराब रिश्ते का टूर्नामेंट पर पड़ा असर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लांच किया था। जिसके बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद खराब हो गए हैं। फैंस इस बीच एशिया कप 2025 से अपना नाम वापस लेने की मांग कर रहे थे। जिसके कारण ही Asia Cup 2025 पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि स्पोर्ट्स तक की नई रिपोर्ट को माने तो Asia Cup 2025 की शुरुआत 4 ये 5 सितंबर से हो सकती है। वहीं फाइनल मुकाबला 21 सितंबर को खेला जा सकता है। इसके अलावा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 7 सितंबर को दुबई में आयोजित हो सकता है।

ये भी पढ़ें: इन 2 खिलाड़ियों की वजह से जल्दी खत्म हुआ शिखर धवन का करियर, ‘गब्बर’ ने खुद बताए नाम

First published on: Jul 02, 2025 01:29 PM

संबंधित खबरें