---विज्ञापन---

क्रिकेट

WI vs NEP T20I Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ नेपाल टीम का ऐलान, टीम में लौटे यह 3 स्टार खिलाड़ी

WI vs NEP T20I Series: वेस्टइंडीज और नेपाल के बीच इसी महीने यानी 27 सितंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज यूएई में होने जा रही है. इस सीरीज के पहले वेस्टइंडीज टीम का ऐलान हुआ था और अब नेपाल का स्क्वाड भी सामने आ गया है. नेपाल टीम में 3 खिलाड़ियों की वापसी हुई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Sep 22, 2025 14:40
WI vs NEP T20I Series
WI vs NEP T20I Series

WI vs NEP T20I Series: इन दिनों एशिया कप 2025 की धूम है. इस टूर्नामेंट से इतर नेपाल की टी20 टीम का ऐलान कर दिया गया है, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. स्क्वाड में कुल 16 खिलाड़ियों की जगह मिली है. यह सीरीज ऐतिहासिक होने जा रहा है, क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा जब नेपाल किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने जा रहा है. यह मुकाबले 27 सितंबर से यूएई में शुरू होंगे.

नेपाल टीम में मोहम्मद आदिल आलम, ललित राजबंशी और संदीप जोरा की वापसी हुई है. आलम ने आखिरी बार अगस्त 2022 में नेपाल के लिए टी20 खेला था. उन्होंने अब तक 8 मैचों में 110 रन बनाए हैं, औसत 15.71 और स्ट्राइक रेट 142.85 का रहा है.

---विज्ञापन---

संदीप जौरा के आंकड़े

वहीं 23 साल के संदीप जोरा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नेपाल के बाहर होने के बाद पहली बार टीम में लौटे हैं. उनके नाम 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 388 रन दर्ज हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं, उनका औसत 19.40 और स्ट्राइक रेट 118.29 का है.

---विज्ञापन---

ललित राजबंधी भी दिखाएंगे जलवा

इसके अलावा नेपाल टीम में बाएं हाथ के स्पिनर ललित राजबंशी की भी वापसी हुई है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हुई टॉप एंड टी20 सीरीज मिस की थी, जिसमें नेपाल ने होबार्ट हरिकेंस अकादमी और मेलबर्न रेनेगेड्स अकादमी को हराया था.

कप्तान रोहित ने दिया बड़ा बयान

कप्तान रोहित पौडेल ने सभी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया और कहा कि हम वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर पूरी तरह आत्मविश्वासी है. उन्होंने कहा ‘हमारे पास पिछले दो सालों में टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ खेलने का अनुभव है. जोरा और आदिल आलम की मौजूदगी से टीम का संतुलन और भी मजबूत हो गया है.’

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नेपाल की टीम

रोहित पौडेल (कप्तान), दिपेंद्र सिंह ऐरी (उपकप्तान), आसिफ शेख (विकेटकीपर), संदीप लामिछाने, कुशल भुर्तेल, लोकेश बम, कुशल मल्ला, मोहम्मद आदिल आलम, आरिफ शेख, संदीप जोरा, करण केसी, नंदन यादव, गुलशन झा, ललित राजबंशी, सोमपाल कामी, शहाब आलम.

वेस्टइंडीज ने उतारी युवाओं से सजी टीम

वेस्टइंडीज ने नेपाल सीरीज़ के लिए अपनी दूसरी पंक्ति (सेकंड-स्ट्रिंग) की टीम उतारी है, क्योंकि सीनियर खिलाड़ी भारत दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी में व्यस्त रहेंगे. टीम की कमान स्पिनर अकील हुसैन के हाथों में दी गई है, जिन्होंने हाल ही में त्रिनबागो नाइट राइडर्स को सीपीएल 2025 का पांचवां खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. इस टीम में 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिनमें अकीम ऑगस्टे, नवीन बिडाईसी, जीशान मोटारा, रेमन सिमंड्स और आमिर जंगू का नाम शामिल है.

नेपाल के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम

अकील होसैन (कप्तान), फैबियन एलन, ज्वेल एंड्रयू, अकीम ऑगस्टे, नवीन बिडाईसी, जेडियाह ब्लेड्स, कीसी कार्टी, करीमा गोरे, जेसन होल्डर, आमिर जंगू, काइल मेयर्स, ओबेड मैककॉय, ज़ीशान मोटारा, रेमन सिमंड्स, शमार स्प्रिंगर.

ये भी पढ़ें: जब 70 पे आ जाओ तो फिर’, Asia Cup 2025 के बीच वीरेंद्र सहवाग ने अभिषेक शर्मा को दी ये अनमोल सलाह

CPL 2025: रिकॉर्ड हो तो ऐसा, Kieron Pollard ने टी20 में बना डाला नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

First published on: Sep 22, 2025 02:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.