---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: एजबेस्टन में बुमराह को ना खिलाकर बड़ी भूल तो नहीं कर बैठी टीम इंडिया? भारी ना पड़ जाए यह फैसला!

Jasprit Bumrah: एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। बुमराह की जगह आकाशदीप को मौका दिया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jul 2, 2025 16:03
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। टॉस का सिक्का इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के पक्ष में उछला है और उन्होंने टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई है। कप्तान शुभमन गिल का कहना है कि बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हालांकि, बुमराह को आराम कराने का फैसला दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के लिए भारी पड़ सकता है। कैसे और क्यों वो आइए आपको समझाते हैं।

पहले ही 0-1 से पीछे टीम इंडिया

पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया का आगाज पहले ही अच्छा नहीं हुआ है। हेडिंग्ले में बुमराह के होने के बावजूद टीम को 5 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। पहले टेस्ट में बुमराह इकलौते ऐसे गेंदबाज नजर आए थे, जो लय में दिखाई दिए थे। बुमराह के ना होने पर टीम का पेस अटैक काफी कमजोर दिखाई दे रहा है। भगवान ना करें अगर भारतीय टीम को अगर दूसरे टेस्ट में भी हार झेलनी पड़ी, तो सीरीज में वापसी करना बेहद मुश्किल हो जाएगा। प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज पहले टेस्ट में ना तो रनों पर लगाम लगाने में सफल हुए थे और ना ही वह विकेट निकाल पा रहे थे। बुमराह के स्थान पर आकाशदीप को मौका दिया गया है, जिन्होंने अभी तक सिर्फ 7 टेस्ट मैच खेले हैं।

---विज्ञापन---

दबाव में बिखेर ना जाए युवा पेस अटैक

जसप्रीत बुमराह के ना होने पर टीम इंडिया के पेस अटैक में अनुभव की कमी साफतौर पर नजर आ रही है। आकाशदीप ने अब तक कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा के पास महज 4 टेस्ट खेलने का अनुभव है। सिराज इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने 37 टेस्ट मैच खेले हैं। सिराज इस समय लय में नहीं हैं, तो प्रसिद्ध को पहले टेस्ट में इंग्लिश बल्लेबाजों ने निशाने पर लिया था। ऐसे में दबाव भरी परिस्थिति में यह तिकड़ी कहीं बुरी तरह से बिखर ना जाए।

अहम समय पर कौन दिलाएगा विकेट?

जसप्रीत बुमराह वो गेंदबाज हैं, जो जरूरत पड़ने हर बार टीम इंडिया को विकेट दिलाने का काम करते हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि बुमराह की गैरमौजूदगी में एजबेस्टन में यह काम भारतीय टीम के लिए कौन करेगा। पहले टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कई अच्छी पार्टनरशिप जमाई थीं, जिसके दम पर टीम चौथी पारी में 371 रनों के लक्ष्य को आसानी से चेज करने में सफल रही थी। अब अगर एजबेस्टन में यही स्थिति आई, तो टीम इंडिया बुरी तरह से फंस सकती है।

First published on: Jul 02, 2025 04:03 PM

संबंधित खबरें