---विज्ञापन---

क्रिकेट

Who is Mithun manhas: कौन हैं मिथुन मन्हास? जिन्हें BCCI की कमान मिलना लगभग तय, दिल्ली से है खास कनेक्शन

Who is Mithun manhas: BCCI की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) 28 सितंबर को मुंबई में होगी. इस मीटिंग में बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर मिथुन मन्हास के नाम का ऐलान हो सकता है. क्रिकेट फैंस शायद इस नाम से अनजान होंगे, लेकिन ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में करीब 15 हजार रन बना चुका है. आइए जानते हैं मिथुन मन्हास कौन हैं और उनका क्रिकेटिंग सफर कैसा रहा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Sep 21, 2025 09:26
Who is Mithun manhas

Who is Mithun manhas: मिथुन मन्हास का नाम इस वक्त चर्चा में है. उनका भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का अध्यक्ष बनना लगभग तय हो गया है. शनिवार को दिल्ली में एक केंद्रीय मंत्री के घर हुई मीटिंग में BCCI के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे. इस खास मीटिंग में सभी ने मिथुन के नाम पर अधिकारियों ने सहमति जताई. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अधिकारिक घोषणा 28 सितंबर को बोर्ड की वार्षिक आम बैठक के बाद ही होगी. इस पद के लिए रेस में पहले दिग्गज सौरव गांगुली और हरभजन सिंह का नाम था, लेकिन मिथुन के नाम ने अचानक एंट्री मारी और अब उन्हें ही कमान मिलना लगभग तय है. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं मिथुन मन्हास और कैसा है उनका क्रिकेटिंग सफर…

कौन हैं मिथुन मन्हास? (Who is Mithun manhas)

मिथुन मन्हास पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं. दाएं हाथ से बैटिंग करने वाले मिथुन एक ऑलराउंडर के रोल में खेले. उनका जन्म 12 अक्टूबर 1979 को जम्मू में हुआ था, लेकिन वो दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेले. वो राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते थे.

---विज्ञापन---

कैसा है मिथुन मन्हास का क्रिकेट करियर?

अगर क्रिकेट करियर की बात करें तो मिथुन मन्हास भारत के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए. उनका करियर घरेलू टीम और आईपीएल तक ही सीमित रहा. दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मिथुन के नाम 157 मैचों में 27 शतक, 49 फिफ्टी के दम पर 9714 रन हैं. खास बात ये है कि उनका औसत 45.82 का रहा. लिस्ट एक के 130 मैचों में मिथुन ने 45.84 की औसत से 4126 रन किए. टी20 के 91 मैचों में 1170 रन बनाए. तीनों फॉर्मेट में इस खिलाड़ी के नाम 70 विकेट भी दर्ज हैं.

---विज्ञापन---

New BCCI President: ना गांगुली ना हरभजन सिंह, इस ‘अनजान’ खिलाड़ी का अध्यक्ष बनना लगभग तय, पहली बार होगा ऐसा

ये जिम्मेदारियां निभा चुके हैं मिथुन मन्हास

मिथुन मन्हास भले ही टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए, लेकिन उन्हें क्रिकेट प्रशासन का बढ़िया अनुभव है. वो फिलहाल जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में एडमिनिस्ट्रेटर की भूमिका निभा रहे थे. इससे पहले वो दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के लिए कन्वेनर और IPL फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के सपोर्ट स्टाफ में भी रह चुके हैं.

ऐसा पहली बार होगा

2019 में BCCI के संविधान में संशोधन किया गया था. BCCI का मानना है कि बोर्ड का नेतृत्व किसी क्रिकेटर को करना चाहिए. पहले सौरव गांगुली और रोजर बिन्नी BCCI के अध्यक्ष रह चुके हैं. अब मिथुन  इस जिम्मेदारी को संभालने के बेहद करीब हैं. अगर मिथुन अध्यक्ष चुने गए तो ऐसा पहली बार होगा जब एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेलने वाला क्रिकेटर बोर्ड का सुप्रीम बनेगा, क्योकि इससे पहले अक्ष्यक्ष चुने गए गांगुली-रोजर बिन्नी टीम इंडिया के लिए काफी मैच खेल चुके थे. 

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से पाकिस्तान को लगता है ‘डर’! गेंद और बल्ले से मचाता है गदर

IND vs PAK: टीम इंडिया के बैटिंग कॉम्बिनेशन में दिखेगा बदलाव! संजू-तिलक पर रहेंगी नजरें

First published on: Sep 21, 2025 08:25 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.