Wasim Jaffer ENG vs SA: इंग्लैंड को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के हाथों 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। एकतरफा मुकाबले में ना तो इंग्लिश बल्लेबाज कुछ खास कमाल दिखा सके और ना ही टीम के बॉलर्स रंग में नजर आए। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 131 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और इस लक्ष्य को प्रोटियाज टीम ने महज 20.4 ओवर में हासिल कर लिया। इंग्लैंड को अपने ही घर में मिली शर्मनाक हार के बाद वसीम जाफर ने माइकल वॉन के जमकर मजे लिए हैं।
जाफर ने ली वॉन की फिरकी
इंग्लैंड को पहले वनडे में मिली हार के बाद वसीम जाफर ने माइकल वॉन के जमकर मजे लिए। उन्होंने एक्स अकाउंट पर आईसीसी वनडे रैंकिंग की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “इंग्लैंड नंबर आठ पर… जाहिर तौर पर यह खेल भावना के खिलाफ है। आईसीसी को इस पर गौर करना चाहिए” जाफर ने अपने पोस्ट में माइकल वॉन को भी टैग किया है।
England at No. 8… surely against the spirit of cricket. ICC should look into this. @MichaelVaughan pic.twitter.com/txSFOtJnh0
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) September 3, 2025
वसीफ जाफर और वॉन एक-दूसरे की खिल्ली उड़ाने का कोई मौका नहीं चूकते हैं। इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन पर जाफर वॉन से मजे लेते हुए दिखाई देते हैं, तो वॉन टीम इंडिया की फिरकी लेने से बाज नहीं आते हैं।
पहले वनडे में चारों खाने चित हुई इंग्लिश टीम
हेडिंग्ले में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। एक समय पर इंग्लिश टीम 82 के स्कोर पर 3 विकेट गंवाकर अच्छी स्थिति में दिख रही थी। हालांकि, देखते ही देखते मेजबान टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम सिर्फ 131 रन बनाकर ढेर हो गई। इंग्लैंड के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार करने में नाकाम रहे।
साउथ अफ्रीका की ओर से गेंदबाजी में केशव महाराज ने चार और वियान मुल्डर ने तीन विकेट झटके। वहीं, एडम मार्करम ने बल्ले से धमाल मचाते हुए 55 गेंदों पर 86 रनों की दमदार पारी खेली, जिसके बूते साउथ अफ्रीका ने 132 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।