IND vs ENG: लॉर्ड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। भारतीय टीम को जीत के लिए अभी 135 रन और बनाने हैं। हालांकि, टीम इंडिया ने अपने 4 विकेट सिर्फ 58 के स्कोर पर गंवा दिए हैं। भारतीय टीम की सारी उम्मीदें केएल राहुल और ऋषभ पंत के कंधों पर टिकी हुई हैं। चौथे दिन के आखिरी सेशन में इंग्लिश गेंदबाजों ने जमकर कहर बरपाया।
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और करुण नायर सस्ते में पवेलियन लौटे। भले ही टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवा दिए हों, लेकिन टेस्ट के आखिरी दिन गिल की युवा ब्रिगेड पहले ही सेशन में इंग्लैंड का काम तमाम कर देगी। सीरीज में भारतीय टीम 2-1 की बढ़त हासिल करने में सफल रहेगी। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि इंग्लिश टीम के बैटिंग ऑर्डर को दूसरी पारी में तहस-नहस करने वाले वॉशिंगटन सुंदर का ऐसा मानना है।
पहले सेशन में ही खत्म होगा मैच
इंग्लैंड की दूसरी पारी में वॉशिंगटन सुंदर ने गेंद से जमकर कहर बरपाया। सुंदर ने अपनी घूमती गेंदों में 4 इंग्लिश बैटर्स को फंसाया और सभी को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। सुंदर के कातिलाना स्पेल के बूते टीम इंडिया इंग्लैंड की पूरी टीम को 192 रनों पर समेटने में सफल रही। दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय स्पिनर ने भरोसा जताया है कि टीम पहले सेशन में ही लॉर्ड्स का किला भेदने में सफल रहेगी। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स में बातचीत करते हुए कहा, “बिल्कुल टीम इंडिया कल जीत रही है। शायद पहले सेशन में ही हम जीत जाएंगे।”
“Defninitely India winning tomorrow!” 😁
---विज्ञापन---Washington Sundar reflects day four for India at Lord’s 🇮🇳 pic.twitter.com/ha7iCscMMh
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 13, 2025
सुंदर से जब पूछा गया कि टीम इंडिया 193 रनों के लक्ष्य को कब तक चेज करने में सफल रहेगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम लंच के बाद इस टारगेट को हासिल कर लेंगे।” वॉशिंगटन सुंदर ने चौथे दिन बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ, ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर को पवेलियन की राह दिखाई। सुंदर ने सिर्फ 12.1 ओवर में 22 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपनी झोली में डाले।
राहुल-पंत पर टिकी टीम इंडिया की उम्मीदें
लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की सारी उम्मीदें केएल राहुल और ऋषभ पंत के कंधों पर टिकी हुई हैं। राहुल 47 गेंदों में 33 रन ठोक चुके हैं और क्रीज पर बने हुए हैं। पहली इनिंग में पंत का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने 74 रन की दमदार पारी खेली थी। तीसरा टेस्ट मैच किसके पक्ष में जाएगा यह काफी हद तक राहुल-पंत की बल्लेबाजी पर निर्भर करेगा।