Virat Kohli Reaction: पर्थ में विराट कोहली जीरो पर आउट हुए, तो पूरे स्टेडियम में मायूसी छा गई थी. इसके बाद अपने पसंदीदा मैदान एडिलेड में किंग कोहली डक पर पवेलियन लौटे, तो पूरे स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया. 17 साल के वनडे करियर में विराट पहली बार लगातार दो मैचों में बिना खाता खोले आउट हुए. किसी को भी यकीन नहीं हुआ कि यह कैसे हो गया.
कोहली जब सिडनी में खेले जा रहे तीसरे वनडे में भी बैटिंग करने उतरे, तो हर किसी का दिल धक-धक कर रहा था. विराट ने जैसे ही अपना पहला रन बनाया खुद उनके पैसे पर मुस्कान बिखर गई और स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, जिसका जवाब में कोहली ने रिएक्ट भी किया. विराट का रिएक्शन देखने के बाद तमाम दर्शकों की भी हंसी छूट पड़ी.
कोहली का रिएक्शन वायरल
शुभमन गिल के पवेलियन लौटने के बाद जैसे ही विराट कोहली ने पहला कदम स्टेडियम में रखा वैसे ही हर कोई अपनी सीट से खड़ा हो गया. कोहली को स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया. दो मैचों में डक पर आउट होने के बाद हर किसी की निगाहें विराट कोहली के पहले रन पर टिकी हुई थीं.
A fun 1 from Virat Kohli 😆#AUSvIND pic.twitter.com/hMpwBxticI
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 25, 2025
हेजलवुड के हाथ से निकली मैच की अपनी पहली ही गेंद को विराट ने सामने की तरफ खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े. कोहली ने जैसे ही पहला रन पूरा किया स्टेडियम में तालियां बजने लगीं. अपने लिए तालियां बजते देख कोहली की भी हंसी छूट पड़ी और उन्होंने खुद अपने पहले रन के लिए सेलिब्रेट किया.
THE LOUDEST CHEER FOR VIRAT KOHLI AT SCG. 🐐🔥
— Tanuj (@ImTanujSingh) October 25, 2025
– The Most Celebrated Cricketer Ever! pic.twitter.com/ZlsDlaF8mk
शुभमन गिल फिर रहे फ्लॉप
237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत सिडनी में अच्छी रही. पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 69 रन जोड़े. हालांकि, गिल एक बार फिर बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. भारतीय कैप्टन अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने का नाकाम रहे. गिल 26 गेंदों का सामना करने के बाद 24 रन बनाकर चलते बने. गिल का बल्ला पहले दो वनडे मैचों में भी खामोश रहा.










