Tilak Varma & Washington Sundar Fitness: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. इस टूर्नामेंट से पहले कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस बड़ा सवाल बनी हुई थी. तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे. सभी को ये डर था कि कहीं इन दोनों मैच विनर्स का पत्ता टी20 वर्ल्ड कप से न कट जाए. अब भारत की चिंता समय के साथ कम होती नजर आ रही है. दोनों ही मैच विनर्स जल्द ही टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं.
फिटनेस के करीब टीम इंडिया के दो धुरंधर
तिलक वर्मा विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्हें एब्डोमिनल सर्जरी करानी पड़ी. इसके बाद से वो रिकवर हो रहे थे. वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती तीन टी20 मैचों से बाहर हुए थे लेकिन बाद में उन्हें अगले दो मुकाबलों से भी बाहर कर दिया गया था. वनडे सीरीज के दौरान वॉशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन हुआ था. इसी के चलते वो भी बाहर हो गए थे. बता दें कि दोनों ही टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड का हिस्सा हैं.
टीओआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि तिलक वर्मा पूरी तरह फिट होने के बेहद करीब है और उन्हें BCCI के CoE से जल्द ही क्लीयरेंस मिलने वाली है. उम्मीद लगाई जा रही है कि तिलक शुक्रवार को अभ्यास मैच का हिस्सा होंगे. उम्मीद लगाई जा रही है कि 3 फरवरी को वो मुंबई में भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे. एस्प्रेस स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक वॉशिंगटन सुंदर भी पूरी तरह फिट होने के बेहद करीब हैं. उन्होंने बल्लेबाजी करना शुरू कर दी है और जल्द ही गेंदबाजी करना भी शुरू कर देंगे.
ये भी पढ़ें:- दुनिया भर में करोड़ों फैंस को सदमे में डालने के बाद विराट कोहली ने की इंस्टाग्राम पर वापसी, एक्टिव हुआ अकाउंट
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल
| तारीख | मैच | जगह |
| 7 फरवरी 2026 | भारत vs USA | मुंबई |
| 12 फरवरी 2026 | भारत vs नामीबिया | दिल्ली |
| 15 फरवरी 2026 | भारत vs पाकिस्तान | कोलंबो |
| 18 फरवरी 2026 | भारत vs नीदरलैंड्स | अहमदाबाद |
ये भी पढ़ें:- T20 वर्ल्ड कप के वेन्यू विवाद पर श्रीलंका ने तोड़ी चुप्पी, भारत समेत पाकिस्तान और बांग्लादेश को बताया…










