Team India: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज खेलनी थी। हालांकि कई कारणों की वजह से सीरीज को साल 2026 तक पोस्टपोन कर दिया गया है। ऐसे में टीम इंडिया इंग्लिश टीम के खिलाफ सीरीज के बाद एशिया कप खेलेगी। जिस पर भी फिलहाल संदेह बना हुआ है। इस बीच अगस्त में एक सीरीज होने की गुंजाइश थी। जिससे रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस को बड़ी उम्मीद थी। इस सीरीज को लेकर अब बड़ी अपडेट सामने आई है।
बीसीसीआई अपना रही है अलग रुख
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पोस्टपोन होने के बाद 2 देशों के क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को अगस्त में ही सीरीज होस्ट करने का ऑफर दिया था। जिसमें से एक टीम श्रीलंका की थी। स्पोर्ट्स तक की नई रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलने को लेकर उत्सुक नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 3 वनडे और 3 टी20आई मैचों की सीरीज का ऑफर दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई अधिकारी ने स्पोर्ट्स तक को कहा, ‘हम सीरीज के बारे में निर्णय लेंगे लेकिन इसकी संभावना कम ही दिखती है।’ ऐसे में बीसीसीआई अगस्त महीने में कोई भी सीरीज फिलहाल नहीं खेलना चाहती है।
रोहित-विराट की वापसी में होगी देरी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। टी20i के बाद दोनों टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में वो सिर्फ वनडे सीरीज ही खेलते हुए नजर आएंगे। टीम इंडिया अब अपना अगला वनडे सीरीज अक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है। ऐसे में इन दोनों दिग्गजों के फैंस को अब अक्टूबर महीने का इंतजार करना होगा। हालांकि टीम इंडिया उसके बाद लगातार वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी।
ये भी पढ़ें: केएल राहुल के निशाने पर महान सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड, इतने रन बनाते ही होगा बड़ा करिश्मा