---विज्ञापन---

क्रिकेट

अब पाकिस्तान के धागे खोलेंगे वैभव सूर्यवंशी, राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान

India A Squad Announced Rising Stars Asia Cup: कुछ दिनों पहले ही ACC ने ऐलान किया था कि वो राइजिंग स्टार्स एशिया कप का आयोजन कतर में करने वाले हैं. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत भी होने वाली है. BCCI ने अब इंडिया A के स्क्वाड का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है. वैभव सूर्यवंशी को स्क्वाड में जगह मिली है और जितेश शर्मा कप्तानी करेंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 4, 2025 10:29
Team India A Announced
राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए टीम का ऐलान

Team India Announced Rising Asia Cup: ACC ने कुछ दिनों पहले ऐलान किया था कि राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 का आयोजन नवंबर के महीने में होगा. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेती हुई नजर आएंगी. बता दें कि भारत की A टीम टूर्नामेंट में उतरने वाली है और इसका ऑफिशियल तौर पर ऐलान हो गया है. इस टीम ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी भी खेलते हुए नजर आएंगे. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच भी मैच होने वाला है. इस मुकाबले में सूर्यवंशी धमाकेदार प्रदर्शन करके पाक टीम के धागे खोल सकते हैं.

राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान

ACC राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 का आयोजन कतर के दोहा में होने वाला है. ये टूर्नामेंट 14 नवंबर से शुरू हो रहा है और 23 नवंबर 2025 तक चलेगा. टूर्नामेंट का शेड्यूल कुछ दिनों पहले सामने आ गया था और अब टीम इंडिया का ऐलान भी BCCI ने कर दिया है. वैभव सूर्यवंशी को टीम में जगह मिली है. इसके अलावा प्रियांश आर्या, नेहाल वढेरा और नमन धीर जैसे युवा खिलाड़ियों को भी जगह मिली है.

---विज्ञापन---

इंडिया A का स्क्वाड: प्रियांश आर्या, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर, सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (c) (wk), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैशाख, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (wk), सुयश शर्मा.

स्टैंड बाय प्लेयर्स: गुरनूर सिंह बरार, कुमार कुशाग्र, तनुष कोटियान, समीर रिजवी और शैख रशीद.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- मोहसिन नकवी की ‘हेकड़ी’ निकालने के लिए तैयार BCCI! Asia Cup ट्रॉफी विवाद का आज होगा फैसला

टीम इंडिया के कब-कब होंगे मैच?

इंडिया A राइजिंग स्टार्स एशिया कप के ग्रुप B का हिस्सा है, जिसमें ओमान, UAE और पाकिस्तान A मौजूद है। टीम इंडिया का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है:

  • 14 नवंबर 2025: भारत vs UAE
  • 16 नवंबर 2025: भारत vs पाकिस्तान
  • 18 नवंबर 2025: भारत vs ओमान

सेमीफाइनल और फाइनल का शेड्यूल:

  • 21 नवंबर 2025: सेमीफाइनल मैच (ग्रुप A1 vs B2) & (ग्रुप B1 vs A2)
  • 23 नवंबर 2025: फाइनल

ये भी पढ़ें:- World Cup में पाकिस्तान के ‘फिसड्डी’ साबित होने के बाद बौखलाया PCB, टीम के अहम सदस्य को निकाला

First published on: Nov 04, 2025 10:00 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.