---विज्ञापन---

क्रिकेट

श्रेयस अय्यर इस दिन मैदान पर करने वाले हैं वापसी! एक साथ 2 टीमों के लिए आई बड़ी खुशखबरी 

Shreyas Iyer: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में श्रेयस अय्यर को इंजरी हुई थी. जिसके कारण ही वो कई दिन हॉस्पिटल में भी रहे थे. पिछले कुछ महीनों से अय्यर मैदान से दूर है. इस बीच उनके फैंस को लेकर बड़ी खुशखबरी आई है. टीम इंडिया और मुंबई क्रिकेट टीम बहुत खुश हो गई हैं. अय्यर जल्द ही दोबारा मैदान पर वापसी को लेकर तैयार नजर आ रहे हैं.

Author Written By: Aditya Updated: Dec 28, 2025 19:00
Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी. उसी समय में श्रेयस अय्यर को भी उपकप्तानी मिली थी. उप कप्तान बनने के बाद अय्यर सिर्फ 3 वनडे मैच में ही खेल सके हैं. जिसमें उन्होंने 2 बार बल्लेबाजी का मौका मिला है. अब अय्यर इंजरी के बाद कमबैक करने को तैयार नजर आ रहे हैं. इस दिन श्रेयस दोबारा फैंस को मैदान पर नजर आ सकते हैं. अय्यर की वापसी से 2 टीमें बहुत ज्यादा खुश हो गई हैं. 

श्रेयस अय्यर करने वाले हैं कमबैक 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बहुत अच्छा कर रहे हैं. जिसके कारण ही जल्द ही वापसी की उम्मीद जताई जा रही है. इसी रिपोर्ट के मुताबिक अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. अय्यर 3 और 6 जनवरी को मैदान पर मुंबई के लिए उतर सकते हैं. जिसके बाद वो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर नजर आ सकते हैं. कीवी टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज 11 जनवरी को शुरू होने वाली है. अय्यर की वापसी इंटरनेशनल लेवल पर इसी सीरीज से होने वाली है. जिसके बाद वो आईपीएल के बाद ही ब्लू जर्सी में नजर आएंगे. अय्यर एक बार फिर से वनडे टीम में नंबर 4 पर खेलते हुए नजर आएंगे. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Virat Kohli को आउट करने वाले गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्या हुई बातचीत

---विज्ञापन---

ऋतुराज गायकवाड़ हो सकते हैं बाहर 

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल भी खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ भी टीम से बाहर हो सकते हैं. प्लेइंग 11 में अब इन दोनों खिलाड़ियों की जगह को फिलहाल नहीं बन रही है. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों की शानदार फॉर्म के कारण टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर पर भी अब दबाव होगा.

ये भी पढ़ें: 2 गेंद 2 कैच, दोनों एक-एक हाथ से फिर हुआ चमत्कार, पल भर में बदल गई जिंदगी 

First published on: Dec 28, 2025 07:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.