---विज्ञापन---

क्रिकेट

टेस्ट में ‘शर्मनाक’ हार के बाद टीम इंडिया को डरा रहे ये आंकड़े, गंभीर-गिल कर पाएंगे कमाल?

Team India Test Shocking Stats: साउथ अफ्रीका ने ईडन गार्डन्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया को करारी हार थमाई. 124 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा भी भारतीय टीम नहीं कर पाई. आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में जब टीम इंडिया पिछले 10 साल में पहला मैच हारी है, तो उनके लिए वापसी करना आसान नहीं रहा है. आधे से ज्यादा सीरीज वो नहीं जीत पाए हैं. इससे जुड़े आंकड़े फैंस को जरूर हैरान कर देंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 19, 2025 12:48
Team India Test Shocking Stats
टीम इंडिया से जुड़े ये आंकड़े करेंगे हैरान

Team India Test Shocking Stats: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. ईडन गार्डन्स में हुए पहले मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. मात्र 124 रनों का लक्ष्य होने के बावजूद वो 93 रन पर ऑलआउट हो गए. भारत को श्रृंखला के पहले मैच में करारी हार मिली. पिछले 10 साल में हुई टेस्ट सीरीज पर नजर डालें, तो पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया की सीरीज जीत से जुड़ा रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक है. अब गिल-गंभीर पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.

डराने वाले हैं टीम इंडिया के पहला टेस्ट हारने के बाद आंकड़े

टीम इंडिया पिछले 10 साल में 11 बार टेस्ट सीरीज का पहला मैच हारा है. इसमें से मात्र 5 बार भारत ने कमबैक किया और सीरीज पर कब्जा किया. पहला मैच हारने के बाद 4 बार टीम इंडिया को श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि भारत ने दो श्रृंखला ड्रॉ भी कराई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की दो मैचों की ही श्रृंखला है और वो पहला मैच हार चुके हैं. अब सिर्फ एक मैच बचा है. हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल कोशिश करेंगे कि टीम इंडिया अगला मैच जीतकर सीरीज को ड्रॉ कराने में सफल हो. आप नीचे पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया के प्रदर्शन पर नजर डाल सकते हैं:

---विज्ञापन---
साल विरोधी पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया का प्रदर्शन
2014-15ऑस्ट्रेलिया0-2 (भारत सीरीज हारा)
2015श्रीलंका2-1 (भारत ने जीत हासिल की)
2017ऑस्ट्रेलिया2-1 (भारत ने जीत हासिल की)
2018साउथ अफ्रीका1-2 (भारत सीरीज हारा)
2018इंग्लैंड1-4 (भारत सीरीज हारा)
2020न्यूज़ीलैंड0-2 (भारत सीरीज हारा)
2020-21ऑस्ट्रेलिया2-1 (भारत ने जीत हासिल की)
2021इंग्लैंड3-1 (भारत ने जीत हासिल की)
2023साउथ अफ्रीका1-1 (ड्रॉ हुआ)
2024इंग्लैंड4-1 (भारत ने जीत हासिल की)
2025इंग्लैंड2-2 (ड्रॉ हुआ)

ये भी पढ़ें:- रणजी ट्रॉफी में भी दिखा ‘गली क्रिकेट’ वाला नियम, 20 साल बाद मैदान पर गिरा अनोखा विकेट

क्या अगला टेस्ट खेलेंगे शुभमन गिल?

शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में चोट लगी थी. इसी वजह से वो दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे. शुभमन के खेलने को लेकर कई सारे सवाल खड़े हो रहे थे. हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि गिल का खेलना लगभग तय है और पहले के मुकाबले उनकी हालत ठीक है. गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन होगा और गिल के मौजूद रहने से टीम इंडिया की बल्लेबाजी को स्थिरता प्रदान होगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- वैभव सूर्यवंशी ने गंवाया पाकिस्तानी प्लेयर की ‘हेकड़ी’ निकालने का मौका, एक गलती ने कराया तगड़ा नुकसान

First published on: Nov 19, 2025 12:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.