---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: ओवल में बुमराह को मिला आराम, करुण नायर की हुई वापसी, 4 बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया

Team India Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। अहम टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में चार बड़े बदलाव किए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jul 31, 2025 15:34
Jasprit Bumrah

Team India Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। अहम टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में चार बड़े बदलाव किए हैं। करुण नायर को फिर एक और मौका दिया गया है। वहीं, जसप्रीत बुमराह को टीम मैनेजमेंट ने आराम देने का फैसला किया है।

प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप को प्लेइंग 11 में जगह दी गई है। ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपर की जिम्मेदारी ध्रुव जुरैल संभालते हुए दिखाई देंगे। अंशुल कंबोज, शार्दुल ठाकुर, बुमराह और पंत इस मैच में अंतिम ग्यारह का हिस्सा नहीं हैं।

---विज्ञापन---

चार बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया

भारतीय टीम ने पांचवें टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 में चार बड़े बदलाव किए हैं। भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह के बिना मैदान पर उतरी है। जस्सी की जगह पर आकाशदीप को टीम में जगह दी गई है। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा की फिर से टीम में वापसी हुई है। प्रसिद्ध को अंशुल कंबोज के स्थान पर टीम में लाया गया है।

---विज्ञापन---

चौथे टेस्ट में चोटिल होने के बाद सीरीज से बाहर हो चुके ऋषभ पंत के स्थान पर ध्रुव जुरैल को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। वहीं, शार्दुल ठाकुर को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। चौथे टेस्ट में टीम से ड्रॉप होने के बाद करुण नायर एक बार फिर टीम में लौट आए हैं।

स्टोक्स के बिना उतरेगी इंग्लैंड

इंग्लैंड ओवल के मैदान पर अपनी नियमित कप्तान बेन स्टोक्स के बिना उतरेगी। स्टोक्स दाएं कंधे की इंजरी से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से वह आखिरी टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे। स्टोक्स की जगह पर जैकब बेथेल को टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट में गेंदबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद अपने बॉलिंग अटैक को पांचवें टेस्ट के लिए पूरी तरह से बदल डाला है। जोफ्रा आर्चर को भी अंतिम ग्यारह में जगह नहीं दी गई है।

IND vs ENG प्लेइंग 11

टीम इंडिया प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, करुण नायर, रविंद्र जडेजा,ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड प्लेइंग 11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।

First published on: Jul 31, 2025 03:25 PM

संबंधित खबरें