---विज्ञापन---

क्रिकेट

कप्तान शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में हिट, लेकिन टी20 में नहीं हैं फिट! सेलेक्टर का बढ़ेगा सिरदर्द 

Shubman Gill टी20I टीम में फिलहाल फिट नहीं नजर आ रहे हैं। भले ही टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का कद बड़ा है, लेकिन टी20I टीम में फिलहाल कई और मैच विनर खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, जिन्हें टीम से बाहर करना गलत फैसला होगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Aditya Updated: Aug 6, 2025 16:37
Captain Shubman Gill
Captain Shubman Gill

Shubman Gill: भारतीय टीम फिलहाल बदलाव के दौर से गुजर रही है। जिसके कारण ही टीम में भी खिलाड़ी अंदर-बाहर हो रहे हैं। टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड में जाकर बल्ले के साथ तबाही मचा दी। जिसके कारण ही अब उनकी टी20I टीम में भी वापसी पर चर्चा चल रही है। हालांकि कप्तान गिल टी20I टीम में फिलहाल फिट नहीं नजर आ रहे हैं। भले ही टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का कद बड़ा है, लेकिन टी20I टीम में फिलहाल कई और मैच विनर खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, जिन्हें टीम से बाहर करना गलत फैसला होगा। 

शुभमन गिल की टी20I टीम में नहीं बन रही जगह 

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 754 रन बनाने वाले शुभमन गिल की जगह टी20I टीम में नहीं बन पा रही है। अब तक गिल ने टी20I फॉर्मेट में 21 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 30.42 की औसत से 578 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139.27 का रहा है। गिल अगर इस फॉर्मेट में आते हैं, तो वो अभिषेक शर्मा की जगह लेंगे। जिनकी जगह छोटे फॉर्मेट में एकदम पक्की नजर आ रही है। 

---विज्ञापन---

फिलहाल अभिषेक नंबर 1 टी20I बल्लेबाज हैं। अभिषेक ने 17 टी20I मैच की 16 पारियों में 33.43 की औसत से 535 रन बनाए हैं। वहीं अभिषेक का स्ट्राइक रेट 193.84 का रहा है। दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन खेल रहे हैं। संजू की जगह टीम इंडिया को एक कोई दूसरा विकेटकीपर बल्लेबाज खिलाना पड़ेगा। जिसके कारण ही वहां भी गिल फिट नहीं हो रहे हैं। 

नंबर 3 पर भी गिल की नहीं बन रही है जगह 

सबसे छोटे फॉर्मेट में कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर खेल रहे हैं। वहीं नंबर 5 पर हार्दिक पांड्या की जगह पक्की है। जबकि नंबर 6 पर शिवम दुबे मजबूती के साथ नजर आ रहे हैं। नंबर 7 पर रिंकू सिंह खेल रहे हैं। ऐसे में नंबर 3 की जगह तिलक वर्मा खेल रहे हैं। तिलक वर्मा ने 25 टी20I मैचों में 49.93 की बेहद शानदार औसत से 749 रन बनाए हैं। इस दौरान तिलक का स्ट्राइक रेट 155.07 है। तिलक वर्मा-अभिषेक शर्मा के अलावा टॉप 3 में एक विकेटकीपर का खेलना जरूरी है। ऐसे में अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर फिर भी शुभमन गिल को प्लेइंग 11 में फिट करने का प्रयास करते हैं, तो बैलेंस भी खराब हो सकता है।

ये भी पढ़ें: डेब्यू मैच में 3 गेंद खेलकर ही तिलक वर्मा हो गए फुस्स, बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

First published on: Aug 06, 2025 04:37 PM

संबंधित खबरें