---विज्ञापन---

क्रिकेट

क्या विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बंद है बातचीत? टीम इंडिया के स्टाफ ने उठा दिया राज़ से पर्दा

Relation Between Virat Kohli and Gautam Gambhir: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच रिश्तों को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया में कई तरह की बातें कही जाती रही हैं, लेकिन अब भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच ने एक बड़ा दावा किया है.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Jan 14, 2026 07:08

Sitanshu Kotak on Relation Between Virat Kohli and Gautam Gambhir: भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने मंगलवार 13 जनवरी 2026 को सीनियर बैटर्स विराट कोहली-रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच कम्युनिकेशन ब्रेकडाउन की अटकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने ये भी कहा है कि ये अनुभवी जोड़ी टीम के लॉन्ग टर्म प्लान में गहराई से शामिल है.

‘टीम इंडिया के बैकबोन हैं Ro-Ko’

सितांशु कोटक ने कहा कि कोहली और रोहित, जो भारत की वनडे बल्लेबाजी की रीढ़ बने हुए हैं, पूरी तरह से मैनेजमेंट के साथ तालमेल में हैं क्योंकि टीम अगले साल की वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करती है. जितना तजुर्बा उनके पास है, वो दूसरे खिलाड़ियों के साथ कई आईडियाज शेयर कर सकते हैं, और वो सचमुच में चर्चा भी करते हैं. वो गौतम के साथ वनडे फॉर्मेट, हमारे मैच और दक्षिण अफ्रीका के लिए हमारे प्लांस के बारे में चर्चा करते हैं.

---विज्ञापन---

‘विराट और गंभीर के बीच होती है बातचीत’

सितांशु कोटक ने कहा कि वो नियमित रूप से दोनों सीनयर बल्लेबाजों और गंभीर के बीच रचनात्मक बातचीत देखते हैं और सोशल मीडिया की अटकलों को नजरअंदाज कर देते हैं. उन्होंने कहा, ‘ज्यादातर वक्त मैं वहां रहता हूं और अगर मैं सुन रहा हूं, तो वे निश्चित रूप से अपना एक्सपीरिएंस शेयर करते हैं. मैं हमेशा उन्हें बात करते हुए देखता हूं. जाहिर है, सोशल मीडिया पर आप बहुत सी चीजें देखते हैं जिन्हें मैं टालने की कोशिश करता हूं, लेकिन मेरी नजर में बहुत सारी पॉजिटिव बातें हैं.’

इस रिश्ते की हो रही निगरानी

हाल के महीनों में कोहली, रोहित और नए कोचिंग सेट-अप के बीच रिश्तों की कड़ी निगरानी की जा रही है, खासकर भारत की टेस्ट क्रिकेट में संघर्षों और उस ट्रांजिशन फेज के बाद जब दोनों बल्लेबाजों ने पिछले साल इंग्लैंड दौरे से पहले रेड-बॉल फॉर्मेट से दूरी बनाई थी.

---विज्ञापन---
First published on: Jan 14, 2026 07:08 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.