---विज्ञापन---

क्रिकेट

U19 वर्ल्ड कप की शुरुआत में ही टीम इंडिया को झटका, क्या बाहर होने वाला है मैच विनर ?

Aaron George Injury: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के दौरान भारत ने अमेरिका के खिलाफ अपने पहले मैच में टॉप-ऑर्डर बैटर एरॉन जॉर्ज को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया, उनकी जगह वेदांत त्रिवेदी को मौका दिया गया. अब खबर आ रही है कि एरॉन को इंजरी हुई है, और आगे के मुकाबलों में उनके खेलने पर सस्पेंस पैदा हो गया है.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Jan 16, 2026 10:20

Aaron George Tennis Elbow Injury: भारत के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज एरॉन जॉर्ज को टेनिस एल्बो की चोट है और मौजूदा आईसीसी मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाकी मैचों के लिए उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. कप्तान आयुष म्हात्रे ने 19 साल के इस खिलाड़ी के बारे में अपडेट दिया, जब वो अमेरिका के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में टीम में शामिल नहीं हो पाए थे. जब प्लेइंग इलेवन का ऐलान हुआ, तो एरॉन के टीम में न होने पर सब हैरान रह गए

एरॉन को टेनिस एल्बो इंजरी

आयुष म्हात्रे ने ‘रेवस्पोर्ट्स’ को कहा, ‘उन्हें (एरॉन) टेनिस एल्बो की चोट है, इसलिए हमने उन्हें इस मैच में आराम दिया.’ इंडियन यूथ क्रिकेट टीम को 17 जनवरी को बांग्लादेश से खेलेगा. बहुत कम वक्त होने के कारण, एरॉन का उस मैच में खेलना लगभग तय नहीं है. जब एरॉन की चोट की गंभीरता के बारे में पूछा गया, तो म्हात्रे ने कहा, “मेडिकल टीम आज उन्हें एसेस करेगी, और आज या कल तक उनके बारे में अपडेट मिल जाएगा.

---विज्ञापन---

एरॉन का अब तक का प्रदर्शन

एरॉन की गैरमौजूदगी में, वेदांत त्रिवेदी नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए और 10 गेंदों में सिर्फ 2 रन बना पाए. एरॉन भारत के सबसे अच्छे फॉर्म वाले बल्लेबाजों में से एक हैं, उन्होंने अपनी पिछली 10 पारियों में 4 अर्धशतक और 1 शतक बनाया है. यूथ वनडे में, सिर्फ वैभव सूर्यवंशी ने इस दाएं हाथ के बल्लेबाज से ज्यादा रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- क्या आयुष म्हात्रे भारत वापस लाएंगे ट्रॉफी? इंडिया के वो 5 कैप्टन जिन्होंने देश को जिताया U19 World Cup

---विज्ञापन---

भारत ने जीता पहला मैच

क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में, भारत ने यूएसए के खिलाफ अपना पहला मैच जीता. एरॉन की कमी महसूस नहीं हुई क्योंकि भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की, जिसमें वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे के बल्ले से नाकाम रहने के बाद अभिज्ञान कुंदू ने 42 रन बनाकर टॉप स्कोर किया. 97 रनों का पीछा करते हुए, भारत को USA के गेंदबाजों ने 25/3 पर रोक दिया, ऐसी विकेट पर जो तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के लिए मददगार थी.

अगले मुकाबले की तैयारी

आयुष म्हात्रे ने कहा, ‘हालात मुश्किल थे. हमें इस मौसम में खेलने की आदत नहीं है. विकेट मुश्किल था. एक तरफ से एक्स्ट्रा बाउंस था, और दूसरी तरफ से कम बाउंस था, लेकिन हमने हालात के हिसाब से अच्छा खेला.’ जब उनसे पूछा गया कि उनकी टीम किस तरह की क्रिकेट खेलेगी, तो म्हात्रे ने कहा, ‘हमने एक टीम के तौर पर क्रिकेट का कोई तय तरीका नहीं अपनाया है. हर मैच में, हम हालात का आकलन करेंगे और हालात के हिसाब से खेलेंगे.’

First published on: Jan 16, 2026 09:14 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.