---विज्ञापन---

क्रिकेट

T20 World Cup 2026: भारत-ऑस्ट्रेलिया समेत इन 5 बड़ी टीमों का पूरा शेड्यूल, देखें कब-किससे होगी भिड़ंत

T20 World Cup 5 Big Teams Schedule: 2026 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल सामने आ चुका है. भारत और श्रीलंका में इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जाने वाला है. भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पर सभी की नजर है. आइए इन पांच टीमों के शेड्यूल पर एक नजर डालते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 25, 2025 20:50
T20 World Cup 5 Big Teams Schedule
5 बड़ी टीमों का टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल

T20 World Cup 5 Big Teams Schedule: 2026 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल सामने आ चुका है. 7 फरवरी 2026 से टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है और 8 मार्च को फाइनल का आयोजन होगा. भारत और श्रीलंका द्वारा ये टूर्नामेंट होस्ट किया जाने वाला है. टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेती हुई नजर आएंगी. भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका पर सभी की नजर है. ये पांच बड़ी टीमें टूर्नामेंट में आगे जा सकती हैं. आइए इन सभी टीमों के शेड्यूल पर नजर डालते हैं और जानते हैं कि इनकी कब-किससे भिड़ंत होगी.

टीम इंडिया का शेड्यूल

तारीख मैच जगह
7 फरवरी 2026भारत vs USAमुंबई
12 फरवरी 2026 भारत vs नामीबियादिल्ली
15 फरवरी 2026भारत vs पाकिस्तानकोलंबो
18 फरवरी 2026भारत vs नीदरलैंड्सअहमदाबाद

ऑस्ट्रेलिया का शेड्यूल

तारीख मैच जगह
11 फरवरी 2026 ऑस्ट्रेलिया vs आयरलैंडअहमदाबाद
13 फरवरी 2026ऑस्ट्रेलिया vs जिम्बाब्वे कोलंबो
16 फरवरी 2026 ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंकाकैंडी
20 फरवरी 2026 ऑस्ट्रेलिया vs ओमानकैंडी

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2026 में रोहित शर्मा को मिली अहम जिम्मेदारी, ICC ने फैंस को दिया बड़ा तोहफा

---विज्ञापन---

पाकिस्तान का शेड्यूल

तारीख मैच जगह
7 फरवरी 2026पाकिस्तान vs नीदरलैंड्सकोलंबो
10 फरवरी 2026पाकिस्तान vs USAकोलंबो
15 फरवरी 2026पाकिस्तान vs भारतकोलंबो
18 फरवरी 2026पाकिस्तान vs नामीबिया कोलंबो

इंग्लैंड का शेड्यूल

तारीख मैच जगह
8 फरवरी 2026इंग्लैंड vs नेपालमुंबई
11 फरवरी 2026इंग्लैंड vs वेस्टइंडीजमुंबई
14 फरवरी 2026इंग्लैंड vs बांग्लादेशकोलकाता
17 फरवरी 2026इंग्लैंड vs इटली चेन्नई

साउथ अफ्रीका शेड्यूल

तारीख मैच जगह
9 फरवरी 2026 साउथ अफ्रीका vs कनाडा कोलकाता
11 फरवरी 2026साउथ अफ्रीका vs अफगानिस्तान अहमदाबाद
14 फरवरी 2026 साउथ अफ्रीका vs न्यूजीलैंड अहमदाबाद
18 फरवरी 2026साउथ अफ्रीका vs UAEदिल्ली

किस ग्रुप में कौन से टीमें हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल चार ग्रुप हैं और सभी में 5-5 टीमें शामिल हैं. नीचे सभी ग्रुप की लिस्ट है:

ग्रुप A: भारत, USA, नामीबिया, नीदरलैंड, पाकिस्तान
ग्रुप B: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान
ग्रुप C: इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, इटली, नेपाल
ग्रुप D: साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, कनाडा, UAE

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- बीच मैदान चोटिल, फिर अस्पताल में भर्ती… अब श्रेयस अय्यर ने शुरू की ट्रेनिंग, टीम इंडिया में कब होगी वापसी?

First published on: Nov 25, 2025 08:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.