Suresh Raina on Gautam Gambhir: भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में हाल बेहाल है. न्यूजीलैंड के बाद अपने ही घर में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी क्लीन स्वीप होने की कगार पर खड़ी है. गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के लिए टीम इंडिया को अब चमत्कार की दरकार है.
घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के लिए हेड कोच गौतम गंभीर को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. सोशल मीडिया पर गंभीर से पद छोड़ने की मांग भी की जा रही है. हालांकि, भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना की राय पूरी तरह से अलग है. रैना का कहना है कि अगर टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है, तो कोच के ऊपर पूरा ठीकरा फोड़ देना ठीक बात नहीं है.
‘सिर्फ कोच पर ऊपर ठीकरा फोड़ना गलत’
सुरेश रैना ने पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए कहा, “अगर खिलाड़ियों को कोई दिक्कत हो रही है, तो उन्हें यह बात कोच को जाकर बतानी चाहिए. टीम के अच्छा करने पर कोच को भी तारीफ मिलती है. हालांकि, टीम अगर बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर रही होती है, तो कोच को उनकी पोजीशन से नहीं हटा देना चाहिए. मैं गौतम भैया के साथ खेला हूं. वह इंडियन क्रिकेट टीम और क्रिकेट से प्यार करते हैं. मैं उनके साथ खेला हूं और हमने साथ में वर्ल्ड कप भी जीता है. ऐसे में उन्होंने देश के लिए काफी कुछ किया है और अच्छा प्रदर्शन करना प्लेयर्स की जिम्मेदारी है ना की कोच की.”
ये भी पढ़ें: करोड़ों फैन्स के आंसुओं का बदला लेना चाहते हैं कप्तान सूर्यकुमार, रोहित के दर्द का भी होगा हिसाब चुकता!
‘गंभीर की कोई गलती नहीं’
रैना ने आगे कहा, “गौतम गंभीर ने काफी मेहनत की है और इसमें उनकी कोई गलती नहीं है. प्लेयर्स को काफी मेहनत करनी चाहिए और दमदार खेल दिखाना चाहिए. गंभीर की देखरेख में हम व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी अच्छा कर रहा है. इस फॉर्मेट में हमने चैंपियंस ट्रॉफी और दुबई में इसी साल एशिया कप के खिताब को अपने नाम किया है. प्लेयर्स को रन बनाने होते हैं. कोच तो सिर्फ आपको गाइड और सपोर्ट ही कर सकता है.”










