Sunil Gavaskar Personality Rights Protection: क्रिकेट लेजेंड सुनील गावस्कर अपनी पर्सनालिटी और पब्लिसिटी राइट्स के लिए कोर्ट से सुरक्षा पाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जो खेल, सेलिब्रिटी और डिजिटल कानून के मेल में एक अहम कानूनी मील का पत्थर है. दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार, 23 दिसंबर 2025 को सुनील गावस्कर के नाम और इमेज का गलत इस्तेमाल करने के आरोपियों को 72 घंटे के अंदर सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ऐसे सभी पोस्ट, वीडियो और संबंधित कंटेंट हटाने का आदेश दिया. कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर कोई इसका पालन नहीं करता है, तो प्लेटफॉर्म को खुद ही गलत कंटेंट हटाना होगा.
इस राइट्स की अहमित क्या है?
ये आदेश इसलिए खास है क्योंकि ये भारत में पहला ऐसा न्यायिक दखल है जो किसी खिलाड़ी की पर्सनालिटी और पब्लिसिटी राइट्स को साफ तौर पर सुरक्षा देता है, खासकर उन मामलों में जिनमें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिना इजाजत के नाम का इस्तेमाल, डिजिटल प्रसार और कमर्शियल फायदा उठाना शामिल है. गावस्कर ने अपने नाम और शक्ल वाली चीजों की बिना इजाजत बिक्री, साथ ही उन्हें गलत बयान देने वाले गुमराह करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी. उन्होंने तर्क दिया था कि इस तरह के गलत इस्तेमाल से एक ब्रॉडकास्टर और सीनियर क्रिकेट कमेंटेटर के तौर पर उनकी क्रेडिबिलिटी को नुकसान पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें- जयपुर में रोहित शर्मा के साथ सेल्फी लेने के लिए मची होड़, फैंस ने की धक्का-मुक्की, देखिए पूरा Video
गुमराह करने की किसी को इजाजत नहीं
गावस्कर की तरफ से सीनियर एडवोकेट गोपाल जैन पेश हुए, जिन्हें ‘क्रीड़ा लीगल’ ने ब्रीफ किया था, जिसमें मैनेजिंग पार्टनर विदुपत सिंघानिया और उनकी टीम शामिल थी. कोर्ट ने ऑनलाइन सर्कुलेट हो रहे अश्लील और गुमराह करने वाले कंटेंट से जुड़ी दलीलों पर भी ध्यान दिया, और कहा कि हालांकि सोशल मीडिया पर ह्यूमर और सटायर की जगह है, लेकिन ऐसा मटेरियल जो पहली नजर में किसी शख्स के पर्सानिटी और पब्लिसिटी अधिकारों का उल्लंघन करता है, उसे इजाजत नहीं दी जा सकती.
यह भी पढ़ें- एशेज के दौरान हॉलीडे में जमकर शराब पीने पर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने तोड़ी चुप्पी, जांच के घेरे में पूरी टीम
सेलिब्रिटीज में बढ़ता ट्रेंड
गावस्कर का ये कानूनी कदम भारत और विदेश में मशहूर हस्तियों के बीच पर्सानालिटी राइट्स की सुरक्षा के बढ़ते चलन को दिखाता है. जो कभी एक खास कानूनी एरिया था, वह अब तेजी से प्रमुखता हासिल कर रहा है क्योंकि सेलिब्रिटी डिजिटल युग में अपनी पहचान को कंट्रोल करना और उससे पैसे कमाना चाहते हैं.
इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी हासिल किए राइट्स
भारत में, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन जैसे फिल्मी सितारों ने भी अपने पब्लिसिटी राइट्स के लिए इसी तरह की कानूनी सुरक्षा मांगी है. हाल के फैसलों से सलमान खान, ऋतिक रोशन और आर माधवन सहित दूसरे एंटरटेनमेंट सेलिब्रिटीज को भी फायदा हुआ है, जिन्हें अपनी पर्सनैलिटी के बिना इजाजत कमर्शियल इस्तेमाल को रोकने की क्षमता की हिफाजत करने वाले कोर्ट के आदेश मिले हैं.










