Duleep Trophy 2025: बीसीसीआई ने घरेलू सीजन 2025-26 की शुरुआत कर दी है। सबसे पहले दिलीप ट्रॉफी खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 28 अगस्त को होगी। दिलीप ट्रॉफी 2025 में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली है। जिसके लिए अब टीम का भी ऐलान हो रहा है। साउथ जोन की टीम की अब घोषणा हो गई है। जिसमें स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका नहीं मिला है। वहीं उभरते हुए बल्लेबाज तिलक वर्मा को कप्तान बना दिया गया है।
संजू सैमसन नहीं हुए सेलेक्ट
साउथ जोन की टीम में मोहम्मद अजहरुद्दीन को उपकप्तान चुना गया है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में नारायण जगदीसन को मौका मिला है। इंजरी के कारण लंबे समय से मैदान पर नहीं नजर आए देवदत्त पडिक्कल को भी मौका मिला है। घरेलू क्रिकेट के पिछले सत्र में धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों को पहली प्राथमिकता दी गई है। गेंदबाजी में विजय कुमार वैश्य और गुरजापनीत सिंह नजर आ रहे हैं।
संजू सैमसन को टीम में मौका नहीं देने के सवाल पर साउथ जोन सेलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष थलाइवन सरगुनम जेवियर ने कहा, ‘संजू सैमसन का चयन इसलिए नहीं किया गया क्योंकि वह पिछले साल के रणजी ट्रॉफी सीजन में ज्यादातर समय के लिए उपलब्ध नहीं थे, जब केरल ने ऐतिहासिक फाइनल में जगह बनाई थी। इस टीम का चयन उन खिलाड़ियों के आधार पर किया गया है जिन्होंने रणजी ट्रॉफी और भारत ए दौरों पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।’
2025/26 Duleep Trophy🚨
South Zone Squad#Cricket #duleeptrophy pic.twitter.com/exKWb5lsc1---विज्ञापन---— 𝕳𝖆𝖗𝖎𝖓𝖉𝖊𝖗 (@its_harinder07) July 28, 2025
दिलीप ट्रॉफी के लिए साउथ जोन की टीम
तिलक वर्मा (कप्तान) (हैदराबाद), मोहम्मद अजहरुद्दीन (उप-कप्तान) (केरल), तन्मय अग्रवाल (हैदराबाद), आर साई किशोर (तमिलनाडु), तनय त्यागराजन (हैदराबाद), विजयकुमार वैश्य (कर्नाटक), निधिश एमडी (केरल), रिकी भुई (आंध्र), देवदत्त पडिक्कल (कर्नाटक), मोहित काले (पांडिचेरी), सलमान निज़ार (केरल), नारायण जगदीसन (तमिलनाडु), त्रिपुराना विजय (आंध्र), बासिल एनपी (केरल), गुरजापनीत सिंह (तमिलनाडु), स्नेहल कौथंकर (गोवा)।
ये भी पढ़ें: कप्तान शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में हिट, लेकिन टी20 में नहीं हैं फिट! सेलेक्टर का बढ़ेगा सिरदर्द