Smriti Mandhana-Palash Muchhal Love Story: भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना आज शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. वो काफी साल से संगीतकार और फिल्म निर्माता पलाश मुच्छल के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों ने पिछले साल अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया और आज दोनों जन्मों-जन्मों के लिए एक हो जाएंगे. कई लोगों को स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल के प्यार की कहानी के बारे में पता नहीं होगा. 6 साल पहले दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी.
कैसे शुरू हुई थी स्मृति-पलाश के प्यार की कहानी?
पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की लव स्टोरी साल 2019 से शुरू हुई थी. दोनों की मुलाकात मुंबई में एक आपसी दोस्त के जरिए हुई थी. यहां से उनके बीच दोस्ती हो गई और उनका रिश्ता समय के साथ मजबूत हो गया. मंधाना ने क्रिकेट में बड़ी सफलता हासिल की, वहीं पलाश संगीतकार के रूप में फेमस होने लगे. दोनों ने अपने रिलेशनशिप को चुपचाप आगे बढ़ाया और वो साथ में ज्यादा दिखाई नहीं देते थे. बीच में उनकी साथ में कुछ ही तस्वीरें वायरल हुई. जुलाई 2024 में मंधाना और पलाश ने 5 साल बाद अपने रिश्ते के बारे में फैंस को सोशल मीडिया पोस्ट डालकर जानकरी दी. दोनों का लंबा रिलेशनशिप अब शादी में बदलने वाला है.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: ‘घर पर खेल रहे हो क्या…’ बीच मैदान कप्तान ऋषभ पंत का किस पर फूटा गुस्सा? कारण आया सामने
जहां वर्ल्ड कप जीता, वहीं की सगाई
स्मृति मंधाना और टीम इंडिया ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को हराकर वुमेंस वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया था. ये मैदान मंधाना के लिए बेहद खास है और पलाश मुच्छल ने यहां उन्हें बड़ा सरप्राइज दिया. उन्होंने मंधाना को क्रिकेट ग्राउंड के बीच प्रपोज किया और अंगूठी पहनाई. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ और दोनों को फैंस से खूब प्यार मिल रहा है.
आज बन जाएंगे एक-दूसरे के जीवन साथी
सगाई के अलावा स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की हल्दी और संगीत सेरेमनी भी हो चुकी है. इससे जुड़ी काफी तस्वीरें सामने आई हैं. 23 नवंबर 2025 यानी आज महाराष्ट्र के सांगली शहर में मंधाना-पलाश की शादी होने वाली है. भारतीय महिला क्रिकेट की कई सारी खिलाड़ी मंधाना की शादी के लिए पहुंच चुकी हैं. बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के बड़े सितारे शादी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.
Haldi + Happiness + Smriti Mandhana level grace 💛✨ pic.twitter.com/xEQN2VAWMv
— Priyanshu (@Priyans336011) November 22, 2025
ये भी पढ़ें:- 2 दिन में ही टेस्ट खत्म… जीत के बावजूद क्रिकेट बोर्ड को हुआ 17.35 करोड़ का तगड़ा नुकसान, जानें असली कारण










