---विज्ञापन---

क्रिकेट

SL vs AFG: दुखों का पहाड़ टूटा, फिर भी नहीं छोड़ा मैदान, दुनिथ वेल्लालागे की विराट-सचिन से क्यों हो रही तुलना?

Virat-Sachin Lost Father During Tournament: एशिया कप 2025 के दौरान दुनिथ वेल्लालागे ने अपने पिता को खोया. मैच के बाद उन्हें इस बारे में पता चला. अब उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से हो रही है, जिन्होंने भी चलते टूर्नामेंट में अपने पिता को खोया था. इसके बाद उन्होंने काफी यादगार पारियां खेली.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 19, 2025 12:33
Dunith Wellalage Lost his Father Now Being Compared to Sachin Virat
दुनिथ की क्यों हो रही विराट-सचिन से तुलना?

Dunith Wellalage’s Father Death: एशिया कप 2025 में 18 सितंबर को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच हुआ. मुकाबले के बीच श्रीलंकाई खिलाड़ी दुनिथ वेल्लालागे के पिता का निधन हो गया. वो बल्लेबाजी के लिए तैयार थे और पैड पहन चुके थे. हालांकि, टीम को उनकी जरूरत नहीं पड़ी और उन्होंने 6 विकेट से जीत अपने नाम कर ली. दुनिथ वेल्लालागे को मैच के बाद कोच सनथ जयसूर्या ने पिता के निधन की दुखद खबर दी थी. भारतीय दिग्गज विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ने भी अपने पिता को टूर्नामेंट के बीच खोया था. सोशल मीडिया पर अब दुनिथ के भी उसी दुखद स्थिति में रहने की बात हो रही है.

दुनिथ के पिता का कैसे हुआ निधन?

श्रीलंकाई ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद पता चला कि उनके पिता का निधन हो गया. दरअसल, उनके पिता सुरंगा वेल्लालागे को दिल का दौरा पड़ा था. दुनिथ ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेला और उन्हें पता नहीं था कि वो अपने सबसे करीबी व्यक्ति को खो चुके हैं. बाद में कोच सनथ जयसूर्या और सपोर्ट स्टाफ ने उन्हें दुखद खबर दी. वेल्लालागे तुरंत ही घर के लिए रवाना हो गए. अहम टूर्नामेंट के बीच अचानक इतनी दुखद खबर मिलना उन्हें बड़ा झटका दे गया होगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: इस खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, SL vs AFG मैच के दौरान पिता का निधन

---विज्ञापन---

वर्ल्ड कप के बीच तेंदुलकर ने अपने पिता को खोया था

सचिन तेंदुलकर 1999 का आईसीसी वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेल रहे थे. उस समय उनके पिता रमेश तेंदुलकर का निधन हो गया था. खबर मिलने के बाद सचिन भारत वापस आए और अपने पिता का अंतिम संस्कार किया. इसके बाद उन्होंने बिल्कुल ब्रेक नहीं लिया और दोबारा भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बने. उन्होंने इसके बाद केन्या के खिलाफ मैच में शतक लगाया और इसे अपने पिता को समर्पित किया. इस चीज से सचिन को बदल दिया और इसके बाद उन्होंने अपनी कई यादगार पारियों को अपने पिता को डेडिकेट किया.

विराट कोहली को बेहद कम उम्र में लगा था झटका

विराट कोहली जब 18 साल के थे, तो उनके पिता प्रेम कोहली का दिसंबर 2006 में निधन हो गया था. उस समय वो दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे. वो कर्नाटक के खिलाफ मैच खेल रहे थे और 40 रन पर नॉट आउट थे. उसी के बाद रात में उनके पिता का निधन हो गया. इस दुखद घटना के बावजूद विराट ने अगले दिन आकर बल्लेबाजी की और कुल 90 रन की पारी खेली. खली ने खुद इंटरव्यू में बताया था कि उनके लिए ये बहुत हैरान करने वाली घटना थी और उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था. दुनिथ वेल्लालागे ने भी चलते टूर्नामेंट में अपने पिता को खोया और वो शायद इस दुखद घटना को नहीं भूल पाएंगे.

ये भी पढ़ें: India vs Oman: 19 सितंबर को ओमान से भिड़ेगी टीम इंडिया, अबू धाबी में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?

First published on: Sep 19, 2025 12:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.