Shubman Gill: इंग्लैंड की धरती पर आजतक जो काम कोई भी भारतीय कप्तान नहीं कर सका वो नए-नवेले कैप्टन शुभमन गिल ने कर दिखाया है। गिल ने एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक ठोक डाला है। शुभमन इंग्लैंड में कैप्टन के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कैप्टन बन गए हैं। उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है। गिल का बतौर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में यह पहला दोहरा शतक भी है। इसके साथ ही बतौर कैप्टन गिल डबल सेंचुरी लगाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय कप्तान भी हैं।
Leading from the front 🫡
---विज्ञापन---First Indian Captain to register a double-century in Test cricket in England 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/Pm7pq7GRA9
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) July 3, 2025
शुभमन गिल बने पहले कप्तान
शुभमन गिल इंग्लैंड की सरजमीं पर डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। शुभमन गिल ने एजबेस्टन के मैदान पर इतिहास रच डाला है। गिल भारत की ओर से दोहरा शतक जमाने वाले दूसरे सबसे युवा कैप्टन भी बन गए हैं। शुभमन ने 25 साल 298 दिन की उम्र में डबल सेंचुरी लगाई है। मंसूर अली पटौदी ने 23 साल 39 दिन की उम्र में दोहरा शतक जमाया था। टीम इंडिया की ओर से कैप्टन के तौर पर इंग्लैंड में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अब गिल के नाम दर्ज हो गया है। उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन का 35 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है। अजहरुद्दीन ने साल 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 179 रन जड़े थे।
इंग्लैंड में सबसे बड़ी पारी
शुभमन गिल भारत की ओर से इंग्लैंड की धरती पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है। गावस्कर ने साल 1979 में 221 रनों की लाजवाब पारी खेली थी। गिल ने 222 रन बनाने के साथ ही गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है। शुभमन इंग्लैंड में डबल सेंचुरी बनाने वाले महज तीसरे ही भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले यह कारनामा गावस्कर और राहुल द्रविड़ ही कर सके हैं।