---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup 2025: खुद में ही परेशान रहेगी टीम इंडिया! एक सवाल हर मैच में बनेगा सिरदर्द

Team India Shoaib Akhtar: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया खुद में ही परेशान रहेगी। एक सवाल भारतीय टीम के लिए पूरे टूर्नामेंट में बड़ा सिरदर्द साबित हो सकता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Sep 10, 2025 19:08
Team India

Team India Shoaib Akhtar: एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम कागज पर काफी मजबूत दिखाई दे रही है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया के पास एक से बढ़कर एक बड़े मैच विनर्स की फौज है। टॉप ऑर्डर में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन जैसे नाम हैं, तो मिडिल ऑर्डर में तिलक, सूर्या और हार्दिक तबाही मचाने में उस्ताद हैं।

वहीं, टीम का गेंदबाजी अटैक भी कमाल का है, जिसमें बुमराह और अर्शदीप के साथ कुलदीप-वरुण की स्पिन जोड़ी मौजूद है। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर का कहना है इतने सारे मैच विनर्स का एक ही टीम में होना भारतीय टीम के लिए सिरदर्द साबित हो सकता है।

---विज्ञापन---

टीम इंडिया का बड़ा सिरदर्द

शोएब अख्तर ने आउटसाइड एज यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए माजाकिया अंदाज में कहा कि टीम इंडिया के पास इतने सारे मैच विनर्स हैं ऐसे में उनके सामने सबसे बड़ा सिरदर्द यह होगा कि वह किसे प्लेइंग 11 से बाहर रखेंगे।

पूर्व फास्ट बॉलर ने जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन, रिंकू सिंह और शिवम दुबे का नाम लेते हुए कहा कि इस टीम में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। अख्तर ने कहा कि अगर यूएई की टीम भारत के खिलाफ अगर कम अंतर से भी हारती है, तो यह भी उनके लिए जीत के बराबर ही होगा।

---विज्ञापन---

14 सितंबर को होनी है भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होनी है। माना जा रहा है कि यह दोनों टीमें टूर्नामेंट में दो से तीन बार भिड़ती हुई दिखाई दे सकती हैं। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान अब तक कुल 19 बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरे हैं। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कुल 19 मैच खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 10 मैचों में मैदान मारा है, जबकि 6 मैचों में जीत पड़ोसी मुल्क के हाथ लगी है।

First published on: Sep 10, 2025 07:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.