---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs PAK: पाकिस्तान की हार से आगबबूला हुए शोएब अख्तर, हेड कोच को बताया ‘बददिमाग’, कप्तान पर भी बरसे

Shoaib Akhtar IND vs PAK: पाकिस्तान को फाइनल में मिली हार के बाद पूर्व फास्ट बॉलर शोएब अख्तर ने सलमान आगा की सेना की जमकर क्लास लगाई है. अख्तर ने कोचिंग और टीम मैनेजमेंट पर भी कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने हसन नवाज को ना खिलाने पर भी गुस्सा जाहिर किया.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Sep 29, 2025 18:32
Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar IND vs PAK: पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के फाइनल में एक बार फिर टीम इंडिया के हाथों शर्मसार होना पड़ा. खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान एक समय पर काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही थी, लेकिन पहले टीम के बल्लेबाजों और फिर गेंदबाजों ने नाक कटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

टीम का मिडिल ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया, तो भारत के 3 विकेट सिर्फ 20 रनों पर निकालने के बावजूद पाकिस्तानी गेंदबाज दबाव को कायम नहीं रख सके. फाइनल में मिली हार के बाद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम और हेड कोच को आड़े हाथों लिया है.

---विज्ञापन---

कोच को बताया अख्तर ने बददिमाग

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के एक टीवी शो में बातचीत करते हुए सलमान आगा की सेना को जमकर लताड़ा. उन्होंने कहा, “यह टीम मैनेजमेंट की गलती है, जो सही तरीके से नहीं सोच रही है. बददिमाग कोचिंग के बारे में भी बात होनी चाहिए. मैं इसे यही कहूंगा. मैं इतने खराब शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए माफी चाहूंगा, लेकिन यह बददिमाग कोचिंग थी. आपके मैच विनर खिलाड़ी हसन नवाज और सलमान मिर्जा नहीं खेले. हम बहुत ज्यादा निराश और दुखी हैं. यह सुपर संडे था और पूरा देश मैच को देख रहा था. हमारा मध्यक्रम एक समस्या रहा है. इसके साथ ही आप निचले क्रम के बल्लेबाजों से यह उम्मीद कर रहे हैं कि वह 50 रन जोड़कर आपको 175 तक पहुंचा देंगे. बहुत सारी गलतियां हुईं, बहुत ज्यादा.”

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: सूर्यकुमार के 3 फैसले बने टीम इंडिया के लिए वरदान, कप्तान की ‘जिद’ आ गई काम

---विज्ञापन---

कप्तान की भी लगाई क्लास

शोएब अख्तर ने कप्तान सलमान आगा को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, “कप्तानी, बॉलिंग चेंज भी सवालों के घेरे में रही. जब भारतीय बल्लेबाजों को स्पिनर्स को खेलने में दिक्कत आ रही थी, तो हैरिस रऊफ को बॉलिंग अटैक पर लगानी की कोई जरूरत नहीं थी. रऊफ ने आकर 17 रन खर्च कर डाले, जिसकी कोई जरूरत नहीं थी. हमारे हारने के कई कारण रहे.” भारतीय टीम ने पाकिस्तान को फाइनल मैच में 5 विकेट से हराते हुए 9वीं बार खिताब को अपने नाम किया. सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को तीसरी बार पटखनी दी.

First published on: Sep 29, 2025 06:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.