Arshdeep Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपने डेब्यू के बाद से ही हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. कभी मैदान पर अपने प्रदर्शन के कारण तो वहीं कभी अपने सोशल मीडिया के फनी पोस्ट के कारण भी चर्चा का केंद्र रहते हैं. जिसके कारण ही सोशल मीडिया पर उनकी लड़कियों में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. अब बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री ने भी अर्शदीप सिंह को कैमरे पर ‘क्यूट’ कहा है. इसके अलावा वो अर्शदीप की फनी साइड को भी पसंद करती है.
अर्शदीप सिंह को शहनाज गिल ने कहा ‘क्यूट’
यूट्यूब चैनल चलाने वाले रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट पर शहनाज गिल गई थी. जहां पर उनसे कई सवाल पूछे जा रहे थे. इस दौरान रणवीर ने सवाल पूछा कि वो किस तरह के आदमी को डेट करना चाहेंगी. जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘समझ नहीं आता कि लोग हमेशा पति ढूँढने की जल्दी में क्यों रहते हैं.’ इसके अलावा उन्होंने कहा शादी में चीजें और उलझ सकती है.
इसी दौरान रणवीर इलाहाबादिया ने कहा कि उनकी जोड़ी टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ अच्छी लगेगी. जिसके जवाब में शहनाज ने मुस्कुराते हुए अर्शदीप को क्यूट कहा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अर्शदीप का मजाकिया अंदाज उन्हें पसंद है. इसके अलावा वो आत्मविश्वास से भी भरे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Mohammed Shami ने घातक गेंदबाजी से बरपाया कहर, अगरकर-गंभीर को दिया करारा जवाब!
शहनाज गिल ने भी किया मजाक
इस पॉडकास्ट पर बात करते हुए शहनाज गिल ने कहा कि उनकी गेंदबाजी मुझे डरा सकती है. इसके साथ ही उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘बॉल मारेगा मेरे सर पे बजेगा मेरे. मेरे को वापस से रिप्लाई भी नहीं कर पाऊंगी उसको.’ सलमान खान के साथ ‘किसी का भाई किसी का जान’ फिल्म के साथ डेब्यू करने वाली शहनाज गिल ने इसी पॉडकास्ट में शुभमन गिल के बारे में भी बात की थी. उन्होंने शुभमन गिल को अपने भाई जैसा बताया था. इन दोनों खिलाड़ियों की तरह शहनाज भी पंजाब से आती हैं.
ये भी पढ़ें: युवराज की शानदार पारी के बावजूद सिर्फ 97 रनों पर सिमटी इंडिया, अफगानिस्तान के खिलाफ मिली शर्मनाक हार










