---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup 2025 के लिए संजू सैमसन अलग अंदाज में कर रहे हैं तैयारी, केरला पुलिस के साथ आए नजर

Asia Cup 2025: विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी अलग अंदाज में ट्रेनिंग कर रहे हैं। जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। संजू फिर बल्ले से तहलका मचा सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Aug 12, 2025 16:09
Sanju Samson
Sanju Samson

Asia Cup 2025: भारतीय टीम के सभी स्टार खिलाड़ी मौजूदा समय में एशिया कप 2025 की तैयारी कर रहे हैं। टीम इंडिया फरवरी 2025 के बाद से पहली बार टी20 फॉर्मेट में खेलने वाली है। जिसके कारण ही सभी खिलाड़ी अलग-अलग अंदाज में अभ्यास कर रहे हैं, जिससे वो दोबारा लय में वापसी कर सके। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी अलग अंदाज में ट्रेनिंग कर रहे हैं। जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। संजू फिर बल्ले से तहलका मचा सकते हैं। 

संजू सैमसन ने शुरू की खास तैयारी 

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर संजू सैमसन एशिया कप 2025 से पहले केरला पुलिस के एथलीट्स के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। सैमसन आईपीएल 2025 के दौरान इंजरी से बहुत ज्यादा परेशान थे। जिसके कारण ही अब वो पूरी तरह से फिट होने का प्रयास कर रहे हैं। आने वाले समय में टीम इंडिया बहुत ज्यादा टी20 मुकाबले खेलने वाली है। वहीं कुछ समय के बाद टी20 विश्व कप 2026 भी होना है। ऐसे में संजू सैमसन पूरी तरह से फिट रहकर टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन करना चाहते हैं। लंबे इंतजार के बाद संजू सैमसन टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में अपनी जगह पक्की कर पाए हैं। 

---विज्ञापन---

सैमसन फिलहाल हैं टीम इंडिया की पहली पसंद 

 टी20 विश्व कप 2024 के बाद से संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टी20 फॉर्मेट में खेल रहे हैं। इस बीच उन्होंने 3 धमाकेदार शतक भी जड़े हैं। दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में संजू सैमसन का बल्ला जमकर गरजा था। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में हालांकि सैमसन का बल्ला नहीं चला था। जिसके कारण ही उन पर एशिया कप 2025 में बड़ा स्कोर करने का दबाव होगा। हाल के समय में रिपोर्ट्स आई हैं कि सैमसन फिलहाल भारतीय टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद बन गए हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: इंजरी के बाद ऋषभ पंत को लगा एक और बड़ा झटका! यशस्वी जायसवाल के लिए भी आई बुरी खबर 

First published on: Aug 12, 2025 04:09 PM

संबंधित खबरें