Sanju Samson: संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स के बीच में सबकुछ ठीक नहीं है। संजू आईपीएल के अगले सीजन में राजस्थान की ओर से खेलना नहीं चाहते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ने राजस्थान के टीम मैनेजमेंट से उन्हें रिलीज या फिर ट्रेड करने की गुजारिश भी की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान टीम कई फ्रेंचाइजियों के साथ बातचीत करने में जुटी हुई है। हालांकि, इस बीच संजू को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। संजू सैमसन अगर राजस्थान का साथ छोड़ते हैं, तो वह दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अगले सीजन खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
किस टीम में जाएंगे संजू सैमसन?
संजू सैमसन दिल्ली कैपिटल्स की रडार पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स के करीबी सूत्र ने न्यूज 24 को जानकारी दी है कि अगर सैमसन राजस्थान से अलग होते हैं, तो उनका दिल्ली में स्वागत हो सकता है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आई थीं कि कप्तान संजू सैमसन मेगा ऑक्शन से पहले जोस बटलर को रिटेन करना चाहते थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उनकी बात को इग्नोर करते हुए बटलर को रिलीज कर दिया था।
Sanju Samson Is On Delhi Capitals Radar.
— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) September 1, 2025
❗️ If He Leaves Rajasthan, Then He Will Be Welcomed – TOP Delhi Capitals Source ❗️ pic.twitter.com/p4anMhI5xn
राजस्थान ने शिमरॉन हेटमायर को रिटेन किया था, लेकिन वह लास्ट सीजन में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। आईपीएल 2025 में राजस्थान ने 9वें स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट का अंत किया था। 14 मैचों में से टीम को सिर्फ 4 में ही जीत नसीब हो सकी थी।
राहुल द्रविड़ हो गए राजस्थान से अलग
राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स से पहले ही अलग हो चुके हैं। द्रविड़ ने हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी खुद राजस्थान ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर दी थी। द्रविड़ के जाने के बाद संजू सैमसन का भी अगले सीजन राजस्थान की ओर से खेलना काफी मुश्किल ही नजर आ रहा है।