Anaya Bangar: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बल्लेबाजी कोच संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर अपने जेंडर में बदलाव के बाद सोशल मीडिया पर छाई रहती है। सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट वायरल होता है। भारतीय महिला टीम के लिए खेलने का सपना देखने वाली अनाया अब बिग बॉस के घर में एंट्री कर सकती है। क्रिकेट छोड़ अनाया अब मनोरंजन का तड़का लगाती हुई नजर आएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 अगस्त को शुरू हो रहे बिग बॉस 19 में अनाया का जलवा दिखेगा।
अनाया बांगर कर सकती हैं बिग बॉस के घर में एंट्री
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार आरसीबी और पंजाब किंग्स के हेड कोच रह चुके संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर सलमान खान के शो बिग बॉस में नजर आ सकती है। अनाया घर में एंट्री करने वाली पहली ट्रांसजेंडर एथलीट होंगी। अनाया टीम इंडिया के लिए खेलना चाहती हैं, लेकिन आईसीसी और बीसीसीआई ट्रांसजेंडर होने के कारण उन्हें महिला टीम में एंट्री नहीं देना चाहती है। इसके बारे में उन्होंने कई बार वीडियो बना कर बोला है। वहीं बीसीसीआई को लेटर भी लिख चुकी है। अनाया जो भी करती हैं, वो हमेशा चर्चा का केंद्र बनी रहती हैं।
🚨 Bigg Boss 19 Update 🚨
— Cricket Fever (@CricketFeverly) August 17, 2025
Anaya Bangar—daughter of ex-cricketer Sanjay Bangar, transgender athlete & LGBTQ+ advocate—is set to enter the BB house on Aug 24.
“Science kehta hai main women’s cricket ke liye eligible hoon.”
Let the truth walk in. #BiggBoss19 #anayabangar pic.twitter.com/ApHCFLSw0i
क्रिकेट खेलते रहना चाहती हैं अनाया
आईसीसी और बीसीसीआई को लिखे लेटर में अनाया बांगर ने कहा था कि, ‘पहली बार, मैं एक वैज्ञानिक रिपोर्ट साझा कर रही हूँ जो एक ट्रांस महिला एथलीट के रूप में मेरे सफर का डॉक्यूमेंट है। पिछले एक साल में, हार्मोन थेरेपी शुरू करने के बाद मैंने संरचित शारीरिक आकलन करवाया है। यह रिपोर्ट मेरे बदलाव के वास्तविक, मापनीय प्रभाव को दर्शाती है, न कि मेरी राय, न ही धारणाओं को, बल्कि आंकड़ों को। मैं इसे पूरी पारदर्शिता और उम्मीद के साथ बीसीसीआई और आईसीसी के सामने रख रही हूँ। मेरा एकमात्र उद्देश्य तथ्यों पर आधारित बातचीत शुरू करना है, न कि डर पर। दूरी बनाना है, न कि उसे बाँटना है। आप सहमत हों या नहीं, इस बात के साक्षी बनने के लिए आपका धन्यवाद। विज्ञान कहता है कि मैं महिला क्रिकेट के लिए योग्य हूं। अब सवाल है कि क्या दुनिया तैयार है सच सुनने के लिए?’
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के ऑक्शन में हुए थे अनसोल्ड, अब 5 टी20 मैच में जड़ दिए 2 तूफानी शतक, अगले सीजन लगेगी करोड़ों की बोली