---विज्ञापन---

क्रिकेट

लड़के से लड़की बनी अनाया बांगर का Bigg Boss 19 में दिखेगा जलवा! क्रिकेट छोड़ मनोरंजन का लगाएगी तड़का  

Anaya Bangar: भारतीय महिला टीम के लिए खेलने का सपना देखने वाली अनाया बांगर अब बिग बॉस के घर में एंट्री कर सकती है। क्रिकेट छोड़ अनाया अब मनोरंजन का तड़का लगाती हुई नजर आएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 अगस्त को शुरू हो रहे बिग बॉस 19 में अनाया का जलवा दिखेगा। 

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Aditya Updated: Aug 17, 2025 12:15
Anaya Bangar
Anaya Bangar

Anaya Bangar: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बल्लेबाजी कोच संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर अपने जेंडर में बदलाव के बाद सोशल मीडिया पर छाई रहती है। सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट वायरल होता है। भारतीय महिला टीम के लिए खेलने का सपना देखने वाली अनाया अब बिग बॉस के घर में एंट्री कर सकती है। क्रिकेट छोड़ अनाया अब मनोरंजन का तड़का लगाती हुई नजर आएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 अगस्त को शुरू हो रहे बिग बॉस 19 में अनाया का जलवा दिखेगा। 

अनाया बांगर कर सकती हैं बिग बॉस के घर में एंट्री 

ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार आरसीबी और पंजाब किंग्स के हेड कोच रह चुके संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर सलमान खान के शो बिग बॉस में नजर आ सकती है। अनाया घर में एंट्री करने वाली पहली ट्रांसजेंडर एथलीट होंगी। अनाया टीम इंडिया के लिए खेलना चाहती हैं, लेकिन आईसीसी और बीसीसीआई ट्रांसजेंडर होने के कारण उन्हें महिला टीम में एंट्री नहीं देना चाहती है। इसके बारे में उन्होंने कई बार वीडियो बना कर बोला है। वहीं बीसीसीआई को लेटर भी लिख चुकी है। अनाया जो भी करती हैं, वो हमेशा चर्चा का केंद्र बनी रहती हैं।  

---विज्ञापन---

क्रिकेट खेलते रहना चाहती हैं अनाया 

आईसीसी और बीसीसीआई को लिखे लेटर में अनाया बांगर ने कहा था कि, ‘पहली बार, मैं एक वैज्ञानिक रिपोर्ट साझा कर रही हूँ जो एक ट्रांस महिला एथलीट के रूप में मेरे सफर का डॉक्यूमेंट है। पिछले एक साल में, हार्मोन थेरेपी शुरू करने के बाद मैंने संरचित शारीरिक आकलन करवाया है। यह रिपोर्ट मेरे बदलाव के वास्तविक, मापनीय प्रभाव को दर्शाती है, न कि मेरी राय, न ही धारणाओं को, बल्कि आंकड़ों को। मैं इसे पूरी पारदर्शिता और उम्मीद के साथ बीसीसीआई और आईसीसी के सामने रख रही हूँ। मेरा एकमात्र उद्देश्य तथ्यों पर आधारित बातचीत शुरू करना है, न कि डर पर। दूरी बनाना है, न कि उसे बाँटना है। आप सहमत हों या नहीं, इस बात के साक्षी बनने के लिए आपका धन्यवाद। विज्ञान कहता है कि मैं महिला क्रिकेट के लिए योग्य हूं। अब सवाल है कि क्या दुनिया तैयार है सच सुनने के लिए?’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IPL 2025 के ऑक्शन में हुए थे अनसोल्ड, अब 5 टी20 मैच में जड़ दिए 2 तूफानी शतक, अगले सीजन लगेगी करोड़ों की बोली

First published on: Aug 17, 2025 12:15 PM

संबंधित खबरें