---विज्ञापन---

क्रिकेट

इंग्लैंड में खेलकर पूरा होगा मिशन वर्ल्ड कप 2027 का सपना! कोहली-रोहित को मिली पूर्व दिग्गज से हैरान करने वाली सलाह

Rohit Sharma and Virat Kohli: टेस्ट और टी20आई से संन्यास ले चुके दोनों दिग्गज अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हुए नजर आते हैं। ऐसे में वो साल भर में बेहद कम मुकाबलों में मैदान पर नजर आएंगे।

Author Written By: Aditya Author Edited By : Aditya Updated: Sep 4, 2025 19:42
Rohit Sharma and Virat Kohli
Rohit Sharma and Virat Kohli

Rohit Sharma and Virat Kohli: भारतीय टीम के 2 मौजूदा सबसे बड़े सुपरस्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। टेस्ट और टी20आई से संन्यास ले चुके दोनों दिग्गज अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हुए नजर आते हैं। ऐसे में वो साल भर में बेहद कम मुकाबलों में मैदान पर नजर आएंगे। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दोनों दिग्गजों को इंग्लैंड में जाकर खेलने की सलाह दी है। हिटमैन और किंग दोनों ही वनडे विश्व कप 2027 तक खेलना चाहते हैं। 

फिट हैं तो और खेले रोहित-विराट  

क्रिकेट की दुनिया में फिलहाल रिपोर्ट्स चल रही हैं कि भारतीय टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे विश्व कप 2027 के लिए नहीं देख रही है। जिसके बारे में पूछे जाने पर रेव स्पोर्ट्स के इंटरव्यू में पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने कहा, ‘किसी को भी यह हक नहीं कि किसी को संन्यास का समय बताए। हमने उन्हें कभी शुरू करने के लिए नहीं कहा, इसलिए हम उन्हें यह बताने वाले कोई नहीं हैं कि कब रुकना है। वे जब रुकते हैं, तब रुकते हैं। यह पूरी तरह से उन पर निर्भर है।’ 

---विज्ञापन---

पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने इस मामले पर कहा, ‘हाँ, जहाँ तक चयन का सवाल है, हम एक प्रदर्शन बेस्ड इंडस्ट्री में हैं। आप प्रदर्शन करते रहें, आप टिके रहें। इसमें कोई दो राय नहीं है। मैंने हाल ही में रोहित की तस्वीरें देखीं, वह फिट दिख रहे हैं, वह पूरी तरह तैयार हैं। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि उन दोनों के पास आगे बढ़ने के लिए कुछ और साल बचे हैं, और मुझे सचमुच थोड़ी चिढ़ होती है जब लोग कहते हैं, ‘ओह, इस आदमी को रिटायर हो जाना चाहिए’। मेरा मतलब है, हम कौन होते हैं ऐसा सुझाव देने वाले?’  

दासगुप्ता ने कहा दोनों को इंग्लैंड में खेलना चाहिए  

दीप दासगुप्ता ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे विश्व कप 2027 तक फिट रहने का तरीका भी सुझाया है। दीप दासगुप्ता ने रॉयल वनडे कप खेलने की सलाह देते हुए कहा, ‘उदाहरण के लिए, आईपीएल दो महीने तक चलेगा। फिर वे 7-8 वनडे या शायद 8-9 मैच खेलेंगे। अब इस बीच, आपको विजय हजारे ट्रॉफी मिल जाएगी। फिर, अगर वे चाहें, तो वे इंग्लैंड जाकर 50 ओवर का मैच खेल सकते हैं। इसलिए आपके पास क्रिकेट खेलते रहने के विकल्प हैं, भले ही उच्चतम स्तर या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न हों, लेकिन फिर भी आपके पास विकल्प हैं।’

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 से पहले टीम इंडिया के फैंस के लिए आई खुशखबरी, सरकार ने दिया बड़ा गिफ्ट  

First published on: Sep 04, 2025 07:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.