Rohit Mark Wood: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने उस बल्लेबाज के नाम का खुलासा किया है, जिसके खिलाफ उन्हें गेंदबाजी करने में सबसे ज्यादा डर लगता है। वुड का कहना है कि वह टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा के खिलाफ गेंदबाजी करने से सबसे ज्यादा घबराते हैं।
वुड का कहना है कि हिटमैन जिस दिन रंग में होते हैं उस दिन उन्हें बॉलिंग करना काफी मुश्किल हो जाता है। बता दें कि रोहित टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं और वह अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही मैदान पर दिखाई देंगे।
हिटमैन से थर-थर कांपते हैं वुड!
मार्क वुड ने ‘द ओवरलैप क्रिकेट’ यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें रोहित शर्मा के खिलाफ गेंदबाजी करने में सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा, “हां, अपने करियर के अलग-अलग स्टेज पर मुझे रोहित शर्मा के खिलाफ गेंदबाजी करने में काफी परेशानी हुई।
उन्हें गेंदबाजी करना मुश्किल है, क्योंकि आपको लगता है कि शॉर्ट गेंद के खिलाफ आप रोहित का विकेट ले सकते हैं, लेकिन अपना दिन होने पर वह शॉर्ट बॉल पर भी जोरदार प्रहार करते हैं। इसी वजह से रोहित को बॉलिंग करना कठिन हो जाता है। मुझे हमेशा लगता है कि रोहित का बैट काफी बड़ा है और वह चौड़ा ही होता जाता है।”
अक्टूबर में होगी रोहित की वापसी
रोहित शर्मा टी-20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। अब वह सिर्फ वनडे फॉर्मेट में रंग जमाते हुए नजर आएंगे। रोहित ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इस साल फरवरी में खेला था। हिटमैन की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया था।
रोहित अब अक्टूबर में बल्ले से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है, जहां टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। हालांकि, देखना यह दिलचस्प होगा कि रोहित को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जाती है या नहीं।