---विज्ञापन---

क्रिकेट

ICC ODI Rankings: बिना खेले रोहित शर्मा बने नंबर 1, न्यूजीलैंड के स्टार प्लेयर को पछाड़ फिर हासिल किया ‘ताज’

Rohit Sharma Number 1 ODI Ranking: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और इसी वजह से वो ICC वनडे रैंकिंग ने नंबर 1 बन गए थे. न्यूजीलैंड के एक स्टार खिलाड़ी ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था लेकिन रोहित बिना खेले ही दोबारा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 1 बन चुके हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 26, 2025 14:34
Rohit Sharma Number 1 ODI Ranking
रोहित बने नंबर 1

Rohit Sharma Number 1 ODI Ranking: रोहित शर्मा ने लंबे इंतजार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज द्वारा टीम इंडिया की जर्सी में वापसी की थी. श्रृंखला में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा और उन्होंने तीन मैचों में 202 रन बनाए. इसी बीच उनकी ओर से एक अर्धशतक और एक शतक आया. इसी तगड़े प्रदर्शन के दम पर वो ICC वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बन गए थे. न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी डैरेल मिचेल ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था और वो नंबर 1 बन गए थे. अब रोहित ने बिना खेले उन्हें पछाड़ दिया है और फिर से नंबर 1 का ताज हासिल कर लिया है.

रोहित शर्मा बने वनडे में नंबर 1

हाल ही में ICC की वनडे रैंकिंग अपडेट हुई है. इसमें दूसरे पायदान पर मौजूद रोहित शर्मा नंबर 1 पर आ चुके हैं. मिचेल चोटिल होने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे. वो अगले मैच नहीं खेल पाए. रोहित शर्मा अब 781 की रेटिंग के साथ वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बन चुके हैं और डैरेल मिचेल 766 रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर है. बता दें कि टॉप 10 लिस्ट में चार भारतीय बल्लेबाज (रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर) हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: गुवाहाटी में टीम इंडिया ‘शर्मसार’, 408 रनों से मिली करारी हार, साउथ अफ्रीका ने किया सूपड़ा साफ

---विज्ञापन---

ICC वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग

रैंकिंग खिलाड़ी टीम रेटिंग
1रोहित शर्माभारत781
2डैरेल मिचेलन्यूजीलैंड766
3इब्राहीम जद्रानअफगानिस्तान764
4शुभमन गिलभारत745
5विराट कोहलीभारत725
6बाबर आजमपाकिस्तान722
7हैरी टेक्टरआयरलैंड708
8शे होपवेस्ट इंडीज701
9श्रेयस अय्यर भारत700
10चरिथ असलांकाश्रीलंका690

वापसी के करीब रोहित शर्मा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का समापन हो गया है. अब उनके बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन किया जाने वाला है. 30 नवंबर 2025 से रांची में वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. रोहित शर्मा यहां मैदान पर वापसी करते हुए नजर आएंगे. विराट कोहली भी इस श्रृंखला की तैयारी के लिए रांची पहुंच चुके हैं और रोहित शर्मा भी जल्द वहां आएंगे. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जिस तरह से प्रभावित किया था. उम्मीद है कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी रनों की बारिश करेंगे.

ये भी पढ़ें:- WTC Points Table: क्लीन स्वीप के बाद टीम इंडिया को तगड़ा नुकसान, पॉइंट्स टेबल में भी आगे निकल गया पाकिस्तान

First published on: Nov 26, 2025 02:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.