Rishabh Pant Injury Update: ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चौथे मैच में चोट लग गई थी. उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ था और वो सही तरीके से खड़े तक नहीं हो पा रहे थे. इसी वजह वो पांचवां टेस्ट नहीं खेल पाए और चोट के कारण अभी बाहर हैं. फैंस को उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार है और अब पंत को लेकर शानदार खबर सामने आ रही है. उनकी फिटनेस में सुधार हुआ है और वो सही तरह से चलने लगे हैं. ऐसे में उनकी वापस बेहद करीब है.
ऋषभ पंत की चोट पर बड़ा अपडेट
ऋषभ पंत ने कुछ हफ्तों पहले एक फोटो पोस्ट की थी, जहां उनके पैर में कास्ट लगा हुआ था. इसके बाद से फैंस उनकी चोट को लेकर चिंतित थे. अब ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ पंत अब अपने पैर में कास्ट नहीं पहन रहे हैं और आराम से चल पा रहे हैं. इससे पता चलता है कि पंत फिट हो रहे हैं और उनकी वापसी के लिए फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
🚨 GOOD NEWS FOR TEAM INDIA 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 16, 2025
– Rishabh Pant's foot is not in a cast anymore & he has been walking comfortably. [Espn Cricinfo] pic.twitter.com/Pe0hABqHUs
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: ‘No Handshake’ विवाद पर आखिर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कोई कानून नहीं…
पंत वापसी के लिए तैयारी करेंगे शुरू
रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि ऋषभ पंत आने वाले दिनों में BCCI के बेंगलुरु में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जाएंगे. इसी के साथ वो वापसी के लिए अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगे. बता दें कि कुछ समय पहले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल ने आकर फिटनेस टेस्ट दिया था. ऐसे में पंत बेंगलुरु में ठीक होंगे और अगर वो फिटनेस टेस्ट पास करते हैं, तो उनकी वापसी भारतीय टीम में जल्द हो जाएगी.
ऋषभ की कब होगी वापसी?
भारतीय टीम अभी एशिया कप खेल रही है और इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी दो टेस्ट सीरीज होने वाली है. इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से होने वाली है. साफ तौर पर अभी दो हफ्ते से ज्यादा का समय बचा है और ऐसे में पंत आने वाले दिनों में फिट होकर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल सकते हैं. अगर पंत यहां फिट नहीं होते हैं, तो फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्हें चुना जा सकता है या वो साउथ अफ्रीका के विरुद्ध नवंबर में टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने पाकिस्तान की जमकर उड़ाई खिल्ली, बोले- IPL टीम उन्हें हरा देगी