---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘2027 वर्ल्ड कप तक समय बर्बाद…’, विराट कोहली को लेकर रिकी पोंटिंग के बयान ने उड़ाए होश

Ricky Ponting Advice Virat Kohli: विराट कोहली को फैंस 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलते हुए देखना चाहते हैं. हालांकि, उनके लिए ये राह आसान नहीं होने वाली है और इसी बात का जिक्र रिकी पोंटिंग ने भी हाल ही में किया. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा कि कोहली को अगले वर्ल्ड कप का इंतजार नहीं करना चाहिए और अभी से ही छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ना चाहिए.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 22, 2025 08:31
Ricky Ponting Advice Virat Kohli
विराट को लेकर पोंटिंग का बड़ा बयान

Ricky Ponting on Virat Kohli Future: 2027 वर्ल्ड कप में विराट कोहली और रोहित शर्मा के खेलने को लेकर कई सारे सवाल हैं. विराट कोहली पिछले एक दशक में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. फैंस उन्हें अगला वनडे वर्ल्ड कप खेलते हुए देखना चाहते हैं. अभी विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आ रहे हैं. पहले मैच में वो शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे थे. अब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने विराट को लेकर होश उड़ाने वाला बयान दिया है. उन्होंने तीखे शब्दों का उपयोग किया और ये बताने का प्रयास किया कि द रन मशीन को छोटे-छोटे लक्ष्य सेट करने होंगे.

रिकी पोंटिंग का विराट कोहली को लेकर बयान

आईसीसी रिव्यू शो में रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली को लेकर बात की और कहा कि कोहली को 2027 के वर्ल्ड तक समय बर्बाद नहीं करना चाहिए और इसके पहले छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मुझे किसी से भी ये चीज सुनना पसंद नहीं है कि मैंने इस गेम में सबकुछ हासिल कर लिया है, क्योंकि आपको अभी भी छोटे-छोटे लक्ष्य बनाने होंगे और सीधा 2027 के वर्ल्ड तक बने रहने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.’

---विज्ञापन---

रिकी पोंटिंग ने आगे कहा, ‘विराट कोहली काफी मोटिवेट रहते हैं. मुझे लगता है कि वो शायद बैठे होंगे और उन्होंने खुद को कुछ लक्ष्य दिए होंगे कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में क्या हासिल कर सकते हैं. उन्हें सिर्फ इंतजार नहीं करना चाहिए और अगले वर्ल्ड कप तक समय बर्बाद नहीं करना चाहिए.’

ये भी पढ़ें:- PAK W vs SA W: पाकिस्तान को हराकर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पॉइंट्स टेबल में किया खेल, इस नंबर पर है टीम इंडिया! 

रोहित-विराट पर रिकी पोंटिंग ने उठाए सवाल

रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की तारीफ की. हालांकि, उन्होंने दोनों पर सवाल उठाया और कहा कि वर्ल्ड कप 2027 से पहले उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि दोनों ही खिलाड़ी काफी शानदार हैं. वो भारत की सबसे बेस्ट टीम में हैं. हालांकि, क्या वो अभी और वर्ल्ड कप के बीच अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं?’

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: रोहित-विराट को मिली चेतावनी! ऑस्ट्रेलियाई धरती पर ये चीज बढ़ाएगी टेंशन, दिग्गज ने दिखाया रास्ता

First published on: Oct 22, 2025 08:31 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.