Ravi Shastri Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। टॉस गंवाकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है। भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में तीन बड़े बदलाव किए हैं। वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए जसप्रीत बुमराह को इस टेस्ट मैच के लिए आराम दिया गया है। बुमराह की जगह पर आकाशदीप को मौका मिला है। हालांकि, इस फैसले से भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री खासा खफा हैं। शास्त्री का कहना है कि यह मैच सीरीज के लिहाज से काफी अहम था और बुमराह को इस मुकाबले में खेलना चाहिए था।
बुमराह को आराम देने से नाराज शास्त्री
रवि शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, “मैं इस फैसले से पूरी तरह से सरप्राइज हूं। यह एक बेहद महत्वपूर्ण मैच है। बुमराह को एक हफ्ते का अभी ब्रेक मिला था। मैं हैरान हूं कि बुमराह यह मैच नहीं खेल रहे हैं। मेरे हिसाब से यह चीज प्लेयर के हाथ से छीन लेनी चाहिए। प्लेइंग 11 को लेकर कप्तान और कोचिंग स्टाफ को फैसला लेना चाहिए। उन्हें यह तय करना चाहिए अंतिम ग्यारह में कौन खेलेगा और कौन नहीं। सीरीज के लिहाज से यह एक अहम मैच था। उन्हें यह मुकाबला हर हाल में खेलना चाहिए। लॉर्ड्स टेस्ट मैच बाद में है। यह एक महत्वपूर्ण मुकाबला है, जहां पर आपको काउंटर पंच मारना है।”
टीम इंडिया में तीन बदलाव
एजबेस्टन के मैदान पर टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने की खातिर उन्हें दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया है। बुमराह की जगह पर आकाशदीप को मौका दिया गया है। वहीं, शार्दुल ठाकुर को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है और उनके स्थान पर नीतीश कुमार रेड्डी पर टीम मैनेजमेंट ने भरोसा दिखाया है। वहीं, साई सुदर्शन को ड्रॉप करते हुए प्लेइंग 11 में वॉशिंगटन सुंदर को चांस दिया गया है।