Sanju Samson: संजू सैमसन इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। संजू को ट्रेड करने की खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी फैली हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसन राजस्थान रॉयल्स से अपनी राहें अलग करना चाहते हैं। उन्होंने टीम से खुद को रिलीज या ट्रेड करने की अपील की है। इस मामले को लेकर अब एक और ताजा और चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है। राजस्थान ने सभी फ्रेंचाइजियों को संजू को लेकर फिर से लेटर लिखा है। राजस्थान और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में भी बातचीत हुई है।
संजू को लेकर राजस्थान ने लिखा लेटर
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, संजू सैमसन को लेकर राजस्थान रॉयल्स ने सभी फ्रेंचाइजियों को लेटर लिखा है। टीम सभी फ्रेंचाइजियों से यह जानना चाहती है कि कोई सैमसन को लेकर किसी खिलाड़ी को ट्रेड करने के लिए तैयार है या नहीं। माना जा रहा है कि सैमसन के बदले राजस्थान ने भी हर फ्रेंचाइजी से कुछ खिलाड़ी चुने हैं, जिन्हें वह अपनी टीम में लाना चाहते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स से भी राजस्थान ने संजू को लेकर बात की है। खबर के मुताबिक राजस्थान ने सैमसन की जगह पर सीएसके से रविंद्र जडेजा या रुतुराज गायकवाड़ को ट्रेड करने की मांग की है। हालांकि, चेन्नई ने राजस्थान के ऑफर को साफतौर पर ठुकरा दिया है। माना जा रहा है कि राजस्थान ने शिवम दुबे को भी अपनी टीम में शामिल करने की इच्छा जताई है। मगर चेन्नई अपने किसी भी खिलाड़ी को ट्रेड करने के मूड में नहीं है।
किस टीम में जाएंगे सैमसन
हालांकि, संजू सैमसन को लेकर राजस्थान रॉयल्स की कई फ्रेंचाइजियों से बातचीत लगभग जारी है। ऐसे में माना जा रहा है कि कम से कम संजू ऑक्शन में तो जाते हुए दिखाई नहीं देंगे। अब संजू किसी टीम में जाएंगे यह बात अभी तक साफ नहीं हो सकी है।
यह भी हो सकता है कि आईपीएल 2026 में सैमसन राजस्थान रॉयल्स की ओर से ही खेलते हुए दिखाई दें। गौरतलब है कि सैमसन ने राजस्थान के टीम मैनेजमेंट से गुजारिश की है कि उन्हें ट्रेड या फिर रिलीज कर दिया जाए। राजस्थान और संजू के बीच में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।