R Ashwin Teases Sanju Samson: भारत के टी20 अंतर्राष्ट्रीय सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन हाल ही में काफी चर्चा का विषय बने हैं। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स से उन्हें रिलीज करने की मांग की है। इसके अलावा अफवाह ये भी उड़ रही है कि संजू CSK में शामिल हो सकते हैं। इसी बीच आर अश्विन ने सैमसन से बात करते हुए मजाकिया कमेंट किया। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
CSK में जाने की अटकलों के बीच संजू सैमसन का वीडियो वायरल
आर अश्विन जल्द ही अपने चैनल पर संजू सैमसन का इंटरव्यू लेकर आने वाले हैं। इसी का ट्रेलर अश्विन ने पोस्ट किया, जहां उन्होंने मजाक में संजू के CSK में शामिल होने की अफवाहों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि RR के कप्तान को चेन्नई जाना चाहिए और वो खुद केरल में रुकने के लिए तैयार हैं। उन्होंने इशारों-इशारों में बात करने की कोशिश की। अश्विन ने संजू से कहा, ‘मुझे आपसे काफी सवाल पूछने हैं लेकिन इसके पहले मैंने सोचा कि मैं सीधा आपके सामने आकर खुद का ट्रेड कर लूं। मैं केरला में रहना पसंद करूंगा। कई सारी अफवाहें चल रही हैं।’
अश्विन ने आगे कहा, ‘ना मैं जानता हूं, ना आप जानते हैं। इसी वजह से मैंने सोचा कि मैं आपसे मिलूं और सवाल करूं। अगर मैं केरल में रुक सकता हूं और आप चेन्नई जा सकते हैं।’ संजू सैमसन ने अफवाहों पर कोई जवाब नहीं दिया और हंसने लगे। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
संजू सैमसन और आर अश्विन, दोनों कर सकते हैं अपनी टीमों को अलविदा
कुछ दिनों पहले क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि कप्तान संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स को छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं। उन्होंने आरआर से उन्हें रिलीज किए जाने की मांग है। खबरों में यह भी बात सामने आई है कि CSK और KKR, दोनों ही संजू को आने वाले सीजन के लिए अपने साथ जोड़ना चाहते हैं। अश्विन के हालिया बयान ने अब संकेत दिए हैं कि संजू शायद CSK का हिस्सा बनना ज्यादा पसंद करेंगे। कुछ समय पहले आर अश्विन को लेकर भी बड़ी खबर आई थी, जिसमें बताया गया था कि उन्होंने CSK की मैनेजमेंट से उन्हें रिलीज करने की मांग कर दी है। देखना होगा कि संजू और अश्विन का अगला कदम क्या होगा।
ये भी पढ़ें:- क्या वैभव सूर्यवंशी हैं संजू सैमसन के RR छोड़ने की वजह? आकाश चोपड़ा ने कह दी बड़ी बात