Reason Prithvi Shaw-Musheer Khan Fight: मुंबई और महाराष्ट्र के बीच पुणे के MCA स्टेडियम में तीन दिनों का फ्रेंडली मैच चल रहा था. इस दौरान पृथ्वी शॉ और मुंबई के स्पिनर मुशीर खान की मैदान पर लड़ाई हो गई. दोनों के बीच चीजें बिगड़ गई और अंपायर समेत अन्य प्लेयर्स को मैदान पर आकर चीजों को शांत करना पड़ा. ये चीज काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी लेकिन पृथ्वी शॉ और मुशीर के बीच बात क्यों बिगड़ गई, इसका कारण किसी को पता नहीं था. अब खुलासा हो गया है कि मुशीर की किस बात पर पृथ्वी को मिर्ची लगी और उनकी लड़ाई हो गई.
मुशीर खान की किस बात पर भड़के पृथ्वी शॉ?
पृथ्वी शॉ महाराष्ट्र के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने मुंबई के खिलाफ फ्रेंडली मैच में शतक लगाया. पारी के 74वें ओवर में शॉ ने शॉट लगाया लेकिन वो कैच आउट हो गए थे. जैसे ही शॉ जाने लगे, अचानक उनका गुस्सा फूटा और वो मुशीर खान की ओर बढ़े. पृथ्वी अपना बल्ला लेकर उनकी तरफ गए. इसकी वीडियो वायरल हो रही है, जहां उन्होंने स्पिन गेंदबाज की कॉलर भी पकड़ ली. दोनों को अंपायर्स और प्लेयर्स ने अलग किया.
अब क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शॉ की पारी के दौरान लगातार स्लेजिंग हो रही थी. पृथ्वी के आउट होने के बाद मुशीर खान के ‘थैंक यू’ शब्द का उपयोग करना भारतीय ओपनर को पसंद नहीं आया. इसी वजह से उनकी खान से लड़ाई हो गई. पृथ्वी को संभावित तौर पर युवा गेंदबाज का ये तरीका पसंद नहीं आया होगा और इसी कारण उनका गुस्सा फूटा.
🚨 PRITHVI SHAW vs MUSHEER KHAN 🚨
– Heated exchange between Prithvi Shaw and Musheer Khan after Prithvi's wicket 😮
– Prithvi Shaw allegedly tried to raise his bat and grab the collar of Musheer Khan 😨
– What's your take 🤔 pic.twitter.com/FD44yWYwpJ---विज्ञापन---— Richard Kettleborough (@RichKettle07) October 8, 2025
ये भी पढ़ें:- शतक लगाने के बाद Prithvi Shaw ने खोया आपा, बीच मैदान मुशीर खान को मारने दौड़े! जमकर हुआ बवाल
पृथ्वी शॉ ने बनाए 181 रन
मुंबई और महाराष्ट्र के इस फ्रेंडली मैच में पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 220 गेंदों का सामना किया और 181 रन बनाए. उनकी इस पारी में 21 चौके और 3 छक्के थे. उनकी अर्शीन कुलकर्णी के साथ 305 रन की साझेदारी भी देखने को मिली. घरेलू सीजन शुरू होने से पहले पृथ्वी ने शानदार पारी खेलकर मोमेंटम हासिल कर लिया है. देखना होगा कि रणजी सीजन में वो कैसा कमाल करते हैं.
ये भी पढ़ें:- भारत के खिलाफ सीरीज से पैट कमिंस क्यों हैं बाहर? सामने आया बड़ा अपडेट