---विज्ञापन---

क्रिकेट

T20 World Cup 2026: इंजरी के बावजूद ऑस्ट्रेलियन टीम में शामिल होंगे ये 2 खूंखार पेस बॉलर्स

Australia’s T20 World Cup 2026 Squad: इंजरी की चिंताओं के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम में पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के शामिल होने की संभावना है. हालांकि आखिरी फैसला ग्लोबल टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले लिया जाएगा.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Dec 30, 2025 11:00
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Pat Cummins and Josh Hazlewood: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों की जोड़ी पैट कमिंस और जोश हेजलवुड फिलहाल चोटिल हैं, लेकिन आईसीसी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए कंगारुओं के प्रोविजनल स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. पैट कमिंस, जो तीसरे ऐशेज टेस्ट के लिए एडिलेड ओवल में लौटे थे और फिर प्रिकॉशन के तौर पर सीरीज के बाकी हिस्से से बाहर कर दिए गए थे, वो 4 हफ्ते में अपनी पीठ की एक और स्कैन करवाएंगे.

अभी नहीं लिया जाएगा फैसला

7 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में उनकी अवेलेबिलिटी पर आखिरी फैसला उस असेस्टमेंट के रिजल्ट के बाद लिया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकमैनल ने कहा, ‘पैट की स्कैन होने वाली है, मुझे लगता है चार हफ्ते में, ताकि हमें उस समय जानकारी मिल सके कि वह (टी20) विश्व कप के लिए कहां हैं. उन्हें 15 सदस्यीय टीम में नामित किया जाएगा, और फिर हमें ये जानकारी मिलेगी कि वो कैसे हैं.’

---विज्ञापन---

हेजलवुड की कंडीशन

जोश हेजलवुड पूरा ऐशेज सीरीज हेमस्ट्रिंग और ऐकिलीज इंजरी के कारण मिस कर चुके हैं, जो 34 साल के पेसर को परेशान कर रही थीं. अपनी चोट से पहले, ये तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके थे और ऐसा लगता है कि वो टी20 वर्ल्ड कप के टाइम तक लौट सकते हैं, जिससे ऑस्ट्रेलिया को बड़ा फायदा होगा. मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘जोश गेंदबाजी के लिए लौट रहे हैं. उनके समयसीमा के अनुसार सब कुछ ठीक लगता है.’

टिम डेविड को लेकर भी सस्पेंस

ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और चिंता का विषय मिडिल-ऑर्डर के हार्ड हिटिंग बल्लेबाज टिम डेविड हैं, जो हाल ही में हॉबार्ट हरिकेंस के लिए बीबीएल में खेलते समय अपने हैमस्ट्रिंग को चोटिल कर बैठे. इस फिनिशर को इसी साल पहले भी इसी तरह की इंजरी के कारण दो महीने के लिए बाहर कर दिया गया था, लेकिन मैकडॉनल्ड का मानना है कि 29 साल के खिलाड़ी ग्लोबल 20-ओवर टूनार्मेंट के लिए वक्त पर फिट होंगे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के इस इलाके में बनेगा वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम, इंटरनेशनल और आईपीएल मैच का लुत्फ उठा सकेंगे फैंस

मैकडॉनल्ड ने स्कैन से पहले कहा, ‘पता नहीं ये सिर्फ मांसपेशी की चोट है या टेंडन की, और यही हमें टाइमफ्रेम बताएगी. मुझे लगता है कि ये समयसीमा टिम डेविड के लिए भी अनुकूल रहेगी. तो चाहे जो भी चोट हो, उन्हें उपलब्ध होना चाहिए.’ टिम के स्कैन में दाएं हैमस्ट्रिंग में ग्रेड-टू स्ट्रेन का पता लगाया और जिससे डेविड बीबीएल के बाकी हिस्से के लिए बाहर हो गए, हालांकि वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए समय पर फिट होने की रीहैबिलिटेशन में ट्रैक पर बने हुए हैं.

कंगारुओं का पहला मैच कब?

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम 11 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ अपने टी20 वर्ल्ड कप कैंपेन की शुरुआत करेगी. अपनी तैयारियों के हिस्से के रूप में, वे जनवरी में पाकिस्तान में 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी.

First published on: Dec 30, 2025 11:00 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.